Tariff War Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इसके बाद कनाडा और मैक्सिको के टॉप लीडर से बातचीत के बाद ट्रंप ने फिलहाल इन देशों से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसलों के 30 दिनों तक के लिए होल्ड कर दिया है है लेकिन चीन को लेकर फैसला अभी भी बरकरार है। अब चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिकी चीजों पर 10-15 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। साथ ही चीन ने निर्यात पर नियंत्रण बढ़ा दिया है और गूगल के दबदबे को लेकर जांच शुरू कर दी है।