Get App

Tariff War Impact: खाने-पीने से लेकर पहनना-ओढ़ना तक हो जाएगा महंगा, ट्रंप के फैसले से अमेरिकियों को भी झटका!

Trade War Impact: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार एक बार फिर बनने के बाद ट्रेड वार का बिगुल दोबारा बज गया। हालांकि इसके बाकी दुनिया तो सहमी ही, अमेरिकी भी कम सहमे नहीं होंगे। इसकी वजह ये है कि इसके चलते उनका खाना-पीना, कपड़े, जूते, बर्तन, एसी, फ्रिज, हीटर इत्यादि आम जरूरत की चीजें भी महंगी होने की आशंका है। यहां एक लिस्ट दी जा रही है जिसमें यह है कि अमेरिका जो चीजें आयात करता है, उसमें से आधा से अधिक तो सिर्फ तीन ही देश मेक्सिको, कनाडा और चीन से मंगाता है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 3:06 PM
Tariff War Impact: खाने-पीने से लेकर पहनना-ओढ़ना तक हो जाएगा महंगा, ट्रंप के फैसले से अमेरिकियों को भी झटका!
डोनाल्ड ट्रंप खुद स्वीकार कर चुके हैं कि हाई टैरिफ से अमेरिकी लोगों को महंगाई का झटका लग सकता है।

Tariff War Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इसके बाद कनाडा और मैक्सिको के टॉप लीडर से बातचीत के बाद ट्रंप ने फिलहाल इन देशों से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसलों के 30 दिनों तक के लिए होल्ड कर दिया है है लेकिन चीन को लेकर फैसला अभी भी बरकरार है। अब चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिकी चीजों पर 10-15 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। साथ ही चीन ने निर्यात पर नियंत्रण बढ़ा दिया है और गूगल के दबदबे को लेकर जांच शुरू कर दी है।

अब सवाल उठता है कि अगर टैरिफ लागू हो जाता है, तो महंगाई कितनी परेशान करेगी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप खुद स्वीकार कर चुके हैं कि हाई टैरिफ से अमेरिकी लोगों को महंगाई का झटका लग सकता है लेकिन उनका कहना है कि अमेरिकी हितों की सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी भी है। इन तीनों देशों की अमेरिकी आयात में एक तिहाई से अधिक हिस्सेदारी है जहां से सालाना 1 लाख करोड़ डॉलर से अधिक चीजें अमेरिका में आती हैं। कनाडा, मेक्सिको और चीन से ट्रेड वार में अमेरिका में क्या महंगा होगा, इसके बारे में यहां बताया जा रहा है। चीन की बात करें तो 10 फरवरी से इसने अमेरिका से कोयला और लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) के आयात पर 15 फीसदी तो कृषि से जुड़ी चीजों, कच्चे तेल और कुछ ऑटोमोबाइल्स पर 10 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है तो ये चीन में महंगी हो जाएंगी।

फल

अमेरिका ने 473 करोड़ डॉलर के ट्रॉपिकल फ्रूट्स यानी गर्म देशों में होने वाले फलों को आयात किया और इसमें से 70 फीसदी तो सिर्फ एक ही देश मेक्सिको से मंगाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें