Get App

Traffic Challan: आज 10 मई को लग रही है लोक अदालत, 25000 रुपये का ट्रैफिक चालान हो जाएगा जीरो

Traffic Challan Lok Adalat Saturday 10 May 2025: आज आपके पास हजारों के टैफिक चालान को जीरो करने का सुनहरा मौका है। अगर आपके पास ट्रैफिक चालान हैं या कोई पुराना कानूनी मामला लटका हुआ है, तो आपके लिए 10 मई 2025 को होने वाली नेशनल लोक अदालत एक बेहतरीन मौका है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 7:55 AM
Traffic Challan: आज 10 मई को लग रही है लोक अदालत, 25000 रुपये का ट्रैफिक चालान हो जाएगा जीरो
Traffic Challan Lok Adalat Saturday 10 May 2025: आज आपके पास हजारों के टैफिक चालान को जीरो करने का सुनहरा मौका है।

Traffic Challan Lok Adalat Saturday 10 May 2025: आज आपके पास हजारों के टैफिक चालान को जीरो करने का सुनहरा मौका है। अगर आपके पास ट्रैफिक चालान हैं या कोई पुराना कानूनी मामला लटका हुआ है, तो आपके लिए 10 मई 2025 को होने वाली नेशनल लोक अदालत एक बेहतरीन मौका है। ये अदालत दिल्ली के सभी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह लोक अदालत न सिर्फ पैसे बचाने का मौका है, बल्कि सालों से लटके हुए कानूनी मामलों से छुटकारा पाने का सुनहरा अवसर भी है।

ट्रैफिक चालान पर मिल सकती है बड़ी छूट

लोक अदालत में आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कंपाउंडेबल चालान या नोटिस निपटा सकते हैं। यानी वे चालान जिनका मौके पर या ऑनलाइन जुर्माना भरकर निपटारा किया जा सकता है।

छूट की संभावना: पहले भी कई लोगों को 50%-70% तक की छूट मिल चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें