NPCI Rule on UPI: अगर आप एक UPI यूजर है तो दिनभर में करीब 2-4 बार तो इसका यूज कर ही लेते होंगे। सब्जी खरीदने से लेकर पैसे भेजने तक यूपीआई हमारी जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बन गया है। हालांकि इससे परेशानी तब होती है जब आप किसी को पेमेंट करें और गलती से वो पेमेंट किसी और को ट्रांसफर हो जाए। वैसे अब इससे घबराने की जरूरत नहीं है। UPI पेमेंट में होने वाली दिक्कतों को जल्द सुलझाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एक नया नियम बनाया है। अब बैंकों को यह अधिकार दिया गया है कि वे धोखाधड़ी, फेल हुए ट्रांजैक्शन या व्यापारियों की शिकायतों जैसे असली UPI पेमेंट विवादों पर बिना NPCI से पहले अनुमति लिए अपने आप कार्रवाई कर सकेंगे।
