Credit Cards

Travel Tips: पहली बार घूमने जा रहे हैं फॉरेन? इन टिप्स को रखें याद, यादगार रहेगा ट्रिप

Foreign Trip: फॉरेन घूमने का सपना हर किसी का होता है। विदेश जाने के लिए सही प्लानिंग की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। अगर पैसों की सही योजना न बनाई जाए, तो यह परेशानी का कारण भी बन सकता है। बजट, खर्च और पेमेंट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानकर आप अपनी ट्रिप को आसान और मजेदार बना सकते हैं

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 7:54 PM
Story continues below Advertisement
Foreign Trip: फॉरेन घूमने का सपना हर किसी का होता है। विदेश जाने के लिए सही प्लानिंग की जरूरत सबसे ज्यादा होती है।

Foreign Trip: फॉरेन घूमने का सपना हर किसी का होता है। विदेश जाने के लिए सही प्लानिंग की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। अगर पैसों की सही योजना न बनाई जाए, तो यह परेशानी का कारण भी बन सकता है। बजट, खर्च और पेमेंट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानकर आप अपनी ट्रिप को आसान और मजेदार बना सकते हैं। यहां आपको कुछ ऐसे ही ट्रैवल टिप्स बता रहे हैं।

ट्रिप का सही समय चुनें

फॉरेन ट्रिप की लागत साल के अलग-अलग समय पर बदलती रहती है। गर्मियों या त्योहारी सीजन में टिकट और होटल महंगे होते हैं, जबकि ऑफ-सीजन में आपको सस्ते दाम पर अच्छी डील मिल सकती है। पहले यह देखें कि आपकी मंजिल पर जाने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है, ताकि भीड़ से बचा जा सके और अच्छा मौसम मिले।


होटल या वैकेशन रेंटल – क्या चुनें?

अगर आप लंबी ट्रिप पर जा रहे हैं, तो लक्जरी वैकेशन रेंटल होटल से बेहतर हो सकता है। रेंटल में आपको ज्यादा जगह और प्राइवेसी मिलती है। साथ ही किचन और कई अन्य सुविधाएं भी होती हैं। परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप कर रहे हैं, तो विला बुक करना सस्ता पड़ सकता है। साथ ही प्राइवेट शेफ और अन्य सुविधाएं इसे और आरामदायक बना सकती हैं।

छुपे हुए खर्चों से बचें

ट्रिप बुक करते समय कुछ ऐसे खर्च होते हैं, जिनका अंदाजा पहले से नहीं होता। जैसे टैक्स, सर्विस चार्ज और होटल की एक्स्ट्रा फीस। बुकिंग से पहले सिटी टैक्स, क्लीनिंग फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट जैसी चीजों को चेक करें।

ट्रैवल इंश्योरेंस 

अगर ट्रिप के दौरान आपकी प्लानिंग बदल जाए, सामान गुम हो जाए या मेडिकल इमरजेंसी आ जाए, तो इंश्योरेंस बहुत काम आता है।

पेमेंट के सही तरीके चुनें

अलग-अलग जगहों पर पेमेंट के कई ऑप्शन होते हैं। ज्यादातर होटल और बुकिंग साइट्स वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड स्वीकार करती हैं। बड़े पेमेंट के लिए बैंक ट्रांसफर अच्छा विकल्प हो सकता है। डिजिटल वॉलेट जैसे कि Paypal, एप्पल पे और गूगल पे से भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है।

फॉरेन करेंसी (फॉरेक्स) का सही इस्तेमाल करें

फॉरेन में कार्ड से पेमेंट करने पर 1-3% तक का अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। इसके बजाय फॉरेक्स कार्ड का उपयोग करें, जिसमें आप अच्छे एक्सचेंज रेट पर लोड कर सकते हैं। एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज लग सकता है, इसलिए अपने बैंक से ऐसे एटीएम के बारे में पूछें जहां मुफ्त निकासी संभव हो। थोड़ी स्थानीय करेंसी अपने पास रखना भी अच्छा रहता है, क्योंकि कुछ जगहों पर कार्ड स्वीकार नहीं किए जाते।

समझदारी से खर्च करें

ट्रिप को यादगार और अच्छा बनाने के लिए स्थानीय बाजारों से खरीदारी करें और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली होटल चुनें। ट्रिप की सही योजना बनाकर आप न सिर्फ पैसा बचा सकते हैं, बल्कि एक शानदार और यादगार ट्रिप का मजा ले सकें।

Gold Price Today: दिल्ली में सोना 200 रुपये हुआ महंगा, 87,900 रुपये पर बंद हुआ गोल्ड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।