UIDAI ने आधार कार्ड के लिए जारी की नए डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट, अब ID, डेट ऑफ बर्थ के लिए चाहिए ये प्रूफ

Aadhar Card: यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेट्स की लिस्ट को अपडेट कर दिया है। अगर आप आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या उसमें कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं, तो पहले ये जानें लें कि कौनसे डॉक्यूमेंट लेकर जाने हैं

अपडेटेड Jul 06, 2025 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
Aadhar Card: यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेट्स की लिस्ट को अपडेट कर दिया है।

Aadhar Card: यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेट्स की लिस्ट को अपडेट कर दिया है। अगर आप आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या उसमें कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं, तो पहले ये जानें लें कि कौनसे डॉक्यूमेंट लेकर जाने हैं। आधार कार्ड से जुड़े कामों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर यूआईडीएआई (UIDAI) ने नए निर्देश जारी किए हैं। ये अपडेट असेसमेंट ईयर 2025–26 के लिए हैं और आधार एनरोलमेंट तथा अपडेट्स दोनों पर लागू होते हैं।

UIDAI ने जारी की डॉक्यूमेंट्स की नई लिस्ट

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने आधार बनवाने और अपडेट कराने के लिए साल 2025–26 के लिए एक नई लिस्ट जारी की है। नई लिस्ट में बताया गया है कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अब आधार के लिए चाहिए होंगे।


किन लोगों के लिए हैं ये नए नियम?

भारतीय नागरिक

विदेशों में रहने वाले भारतीय (OCI कार्डधारक)

5 साल से ऊपर के बच्चे

लंबे समय के वीजा (LTV) पर भारत में रहने वाले

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट मान्य हैं?

भारतीय पासपोर्ट चारों तरह के प्रूफ के लिए मान्य है — पहचान (ID), पता, रिश्ते और जन्म की तारीख का प्रमाण।

इसके अलावा ये डॉक्यूमेंट भी आ सकते हैं काम 

पैन कार्ड

वोटर ID

राशन कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

बैंक पासबुक

पेंशन कार्ड

सरकार से मिला कोई सर्टिफिकेट

इनमें से कौन सा डॉक्यूमेंट देना है, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आप क्या अपडेट करवा रहे हैं।

एक व्यक्ति के लिए अब एक ही आधार

UIDAI ने साफ कहा है कि अगर किसी के पास गलती से दो या ज्यादा आधार नंबर बन गए हैं, तो सबसे पहले जारी हुआ आधार ही मान्य होगा, और बाकी सब आधार रद्द कर दिए जाएंगे।

OCI और विदेशी नागरिकों के लिए अलग नियम

विदेशी नागरिकों और OCI कार्ड रखने वालों को विदेशी पासपोर्ट, वीजा, नागरिकता सर्टिफिकेट, या FRRO से मिला रेजिडेंस परमिट जैसे डॉक्यूमेंट देने होंगे।

नाम, लिंग या जन्मतिथि बदलवानी है?

अगर आपको अपने आधार में नाम, जन्मतिथि या जेंडर बदलवाना है, तो इसके लिए गजट नोटिफिकेशन, मेडिकल सर्टिफिकेट या बर्थ सर्टिफिकेट के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा। अगर आप आधार कार्ड से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं, तो पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ये नई लिस्ट ज़रूर चेक कर लें। ताकि आपका काम बिना किसी परेशानी के हो जाए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 06, 2025 7:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।