UIDAI जल्द लॉन्च करेगा नया मोबाइल ऐप E-Aadhaar, घर बैठे बदल सकेंगे नाम, पता और DOB

Aadhaar कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने जा रहा है, जिसे फिलहाल E-Aadhaar के नाम से जाना जा रहा है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
Aadhar: Aadhaar कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है।

Aadhaar कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने जा रहा है, जिसे फिलहाल E-Aadhaar के नाम से जाना जा रहा है। इस एप के जरिए यूजर्स अपने आधार कार्ड की कई जानकारियां जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर घर बैठे अपडेट कर सकेंगे। इससे लोगों को आधार अपडेट के लिए केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे ही सारी जानकारी मिल जाएगी।

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के मुताबिक लगभग 1 लाख आधार अपडेट मशीनों में से 2,000 मशीनों को इस नए सिस्टम से जोड़ा गया है। इससे आधार अपडेट का प्रोसेस और आसान होने वाला है।

E-Aadhaar ऐप के मुख्य फीचर्स


घर बैठे Aadhaar अपडेट की सुविधा।

नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प मिलेगा।

ऐप से QR कोड आधारित Aadhaar शेयरिंग कर सकेंगे।

मोबाइल-टू-मोबाइल और ऐप-टू-ऐप आधार वेरिफिकेशन होगा।

आधार डिटेल्स को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी।

UIDAI की ओर से फिलहाल इस ऐप को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

ई-गवर्नेंस पोर्टल और नया QR कोड सिस्टम

कुछ महीने पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने भी Aadhaar Good Governance Portal लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य आधार से जुड़े प्रोसेस को आसान, तेज और ट्रांसपेरेंट बनाना है। इससे आधार वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट को जल्दी अप्रूव किया जा सकेगा। अब UIDAI एक और बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है, वह है QR कोड-बेस्ड वेरिफिकेशन। इससे Aadhaar को मोबाइल या ऐप के जरिए दूसरों के साथ सुरक्षित रूप शेयर किया जा सकेगा। इसका उपयोग होटल चेक-इन, ट्रेन टिकट वेरिफिकेशन, सरकारी सर्विस में पहचान के लिए किया जा सकेगा।

Aadhaar क्या है?

Aadhaar भारत सरकार का जारी किया गया 12 अंकों का यूनिक पहचान नंबर है जो व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है। इसमें नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि जैसी जानकारियां दर्ज होती हैं और व्यक्ति का बायोमैट्रिक डाटा (फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन) भी लिया जाता है। भारत का कोई भी नागरिक जो UIDAI की वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करता है, Aadhaar के लिए आवेदन कर सकता है।

SBI ने लोन पर ब्याज घटाया, EBLR किया कम, जानिये कितनी कम होगी होम लोन EMI

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।