Union Bank of India Fixed Deposit Rates: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद बैंक ने अपनी एफडी रेट्स को घटा दिया है। यूबीआई बैंक ने एफडी पर 0.25 फीसदी का ब्याज घटा दिया है। बैंक की ये नई दरें 25 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं।
सीनियर सिटीजन को मिल रहा है ज्यादा इंटरेस्ट
सीनियर सिटीजन को सामान्य दरों के अलावा 0.50% का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है। बैंक सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज दे रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सात से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर आम लोगों को 3.5 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। 46 दिन से 90 दिन के बीच की एफडी पर अब 4.50 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की FD पर ब्याज दरें - 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर