Credit Cards

FD करने पर इन नागरिकों को मिलेगा फायदा, इन बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें

भारत के प्रमुख बैंकों में से एक स्टेट बैक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित कई बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये बैंक सुपर सीनियर सिटीजन के लिए कई नई एफडी स्कीम लॉन्च की हैं। सुपर सीनियर सिटीजन को FD पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किए जा रहे हैं

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
SBI, PNB सहित कई बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है और साथ ही सुपर सीनियर सिटीजन के लिए नई एफडी स्कीम लॉन्च की हैं

सुपर सीनियर सिटीजन  (80 वर्ष) अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम नागरिकों की तुलना में अधिक रिटर्न कमा सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), RBL बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे प्रमुख भारतीय बैंक इस आयु वर्ग के लिए आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहे हैं। आमतौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के निवेशकों को एफडी पर सामान्य ग्राहकों से 0.25% से 0.75% अधिक ब्याज मिलता है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को 60 वर्ष से ऊपर के सीनियर सिटीजन की तुलना में भी अधिक रिटर्न प्रदान किया जाता है। SBI, PNB सहित कई बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है और साथ ही सुपर सीनियर सिटीजन के लिए नई एफडी स्कीम लॉन्च की हैं।

इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की धारा 194P के अनुसार, 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के निवासी व्यक्तियों को सुपर सीनियर सिटीजन माना जाता है। यदि आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं और एफडी पर बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो आप SBI, PNB, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आरबीएल बैंक द्वारा दी जा रही एफडी योजनाओं और ब्याज दरों के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)


एसबीआई ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना 'एसबीआई पैट्रंस' शुरू की है। इसका मकसद सुपर सीनियर सिटीजन्स को अभी मौजूदा दरों से ज्यादा ब्याज ऑफर करना है। 'एसबीआई पैट्रंस' योजना मौजूदा और नए दोनों फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना के तहत सुपर सीनियर सिटीजन को वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू कार्ड दरों से 10 बेसिस पॉइंट्स (बीपीएस) अधिक ब्याज दर का लाभ मिलेगा। एसबीआई 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम तथा 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए सुपर सीनियर सिटीजन एफडी पर 7.60% की उच्चतम ब्याज दर प्रदान करता है।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

पीएनबी सुपर सीनियर नागरिकों के लिए 400 दिनों की अवधि पर 8.10% की अधिकतम ब्याज दर प्रदान करता है। पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, "80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सुपर सीनियर नागरिकों को सभी मैच्योरिटी अवधियों के लिए लागू कार्ड दर पर 80 बेसिस पॉइंट्स (बीपीएस) की अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ मिलेगा।"

इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक द्वारा सुपर सीनियर सिटीजन को वरिष्ठ नागरिकों की तुलना में 25 bps ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है। बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ‘IND SUPER 400 DAYS’ स्कीम सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 10,000 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर 8.05% की उच्च ब्याज दर प्रदान करता है। यह योजना FD/MMD के रूप में कॉल करने योग्य विकल्प प्रदान करती है। इसके अलावा, 'IND SUPREME 300 DAYS' योजना 5,000 रुपये से 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर 300 दिनों के लिए 7.80% की ब्याज दर ऑफर करती है। दोनों योजनाएं 31 मार्च 2025 तक वैध हैं।

आरबीएल बैंक (RBL Bank)

आरबीएल बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को एफडी पर सीनियर सिटीजन की तुलना में 0.25% अधिक ब्याज प्रदान कर रहा है। आरबीएल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर सिटीजन (60 से 80 वर्ष) को एफडी पर सालाना 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलता है, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक) को सालाना 0.75% अतिरिक्त ब्याज का लाभ दिया जाता है। हालांकि, ये ब्याज दरें नॉन-रेसिडेंट फिक्स्ड डिपॉजिट (NRE/NRO) पर लागू नहीं होतीं। बैंक सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 500 दिनों की एफडी पर 8.75% तक की सर्वाधिक ब्याज दर दे रहा है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, "रेजिडेंट सीनियर सिटीजन की जमा राशियों पर सामान्य दर से 0.50% अधिक अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है। रेजिडेंट सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह अतिरिक्त ब्याज दर सामान्य दर से 0.75% अधिक है, जो सीनियर सिटीजन को मिलने वाली ब्याज दर से 0.25% अधिक है।"

Budget 2025: बजट में सेक्शन 80C की लिमिट बढ़कर होगी 2.50 लाख रुपये! सरकार बजट में करेगी ऐलान?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।