Get App

UPI Circle: क्या है यूपीआई का सर्किल फीचर, इसके इस्तेमाल का क्या प्रोसेस है?

UPI Circle फीचर ऐसे व्यक्ति को भी पेमेंट करने की सुविधा देता है, जिसके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है। वह इस फीचर के जरिए दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल पेमेंट के लिए कर सकता है। एक प्राइमरी यूजर 5 सेकेंडरी यूजर को अपने यूपीआई से पेमेंट के लिए अथॉराइज कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 6:47 PM
UPI Circle: क्या है यूपीआई का सर्किल फीचर, इसके इस्तेमाल का क्या प्रोसेस है?
यूपीआई के प्राइमरी यूजर को फुल या आंशिक डेलिगेशन के लिए सेकेंडरी यूजर को अथॉराइज करना होता है।

यूपीआई सर्किल ऐसा फीचर है, जो दो लोगों को एक ही बैंक अकाउंट के इस्तेमाल से यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देता है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है, जो पेमेंट के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। यूपीआई का यह फीचर कैसे काम करता है, इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है? आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं।

बगैर बैंक अकाउंट यूपीआई पेमेंट की सुविधा

UPI Circle फीचर प्राइमरी यूजर को किसी दूसरे यूजर को ट्रांजेक्शन करने का अथॉरिटी देता है। जैसे कोई पिता अपने बच्चे या सीनियर सिटीजन को ट्रांजेक्शन करने के लिए अथॉराइज कर सकता है। एनटीटी डेटा पेमेंट सर्विस इंडिया के सीएफओ राहुल जैन ने कहा, "यह फीचर खासतौर पर परिवार के सदस्यों जैसे सीनियर सिटीजन, पत्नी या बच्चों के लिए फायदेमंद है, जिनके पास अपने बैंक अकाउंट नहीं हैं। इस फीचर का इस्तेमाल ऐसे लोग भी कर सकते हैं, जो पेमेंट के लिए एक ही अकाउंट को इस्तेमाल करते हैं।"

फुल डेलिगेशन का क्या है मतलब?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें