Credit Cards

UPI में बड़ा बदलाव! अब एक ही ऐप में होगा सभी ऑटोपेमेंट्स का कंट्रोल, 31 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम

UPI Payment: डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है। एक UPI ऐप जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम की पेमेंट को एक हि जगह देख पाएंगे। साथ ही मैनेज भी एक जगह कर पाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम में बड़ा अपडेट करने का ऐलान किया है

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
UPI Payment: डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है।

UPI Payment: डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है। एक UPI ऐप जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम की पेमेंट को एक हि जगह देख पाएंगे। साथ ही मैनेज भी एक जगह कर पाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम में बड़ा अपडेट करने का ऐलान किया है। यह नया फीचर 31 दिसंबर 2025 से लागू होगा।

अब एक ही ऐप से दिखेंगे सारे ऑटोपेमेंट्स

नए सिस्टम के तहत यूजर्स अब अपने सभी पेमेंट्स और ऑटोपेमेंट्स किसी भी एक UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm से देख और मैनेज कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि चाहे आपने बिजली बिल का ऑटोपेमेंट Google Pay से सेट किया हो या Netflix का सब्सक्रिप्शन PhonePe से अब आप इन सभी पेमेंट्स को किसी एक ऐप से कंट्रोल कर पाएंगे। आपको बार-बार अलग-अलग ऐप नहीं खोलने होंगे।


अब तक क्या दिक्कत थी?

अभी तक यूजर्स को हर ऐप में अलग-अलग जाकर ऑटोपेमेंट्स चेक करने पड़ते थे। इससे पेमेंट्स ट्रैक करना और मैनेज करना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब यह सब एक ही जगह से आसान हो जाएगा, जिससे फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर होगी।

NPCI ने साफ किया है कि इस अपडेट से यूजर्स पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा। किसी ऐप को बढ़ावा देने के लिए न तो कैशबैक ऑफर आएंगे और न ही नोटिफिकेशन। यूजर खुद तय करेगा कि वह किस ऐप से अपने ऑटोपेमेंट्स देखना और मैनेज करना चाहता है। नई सुरक्षा सुविधाएं जैसे फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी जोड़ी गई हैं। इससे UPI ट्रांजेक्शन और भी सुरक्षित हो जाएंगे।

दिसंबर 2025 तक सभी ऐप्स में लागू होगा नियम

NPCI ने सभी UPI ऐप्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को यह फीचर 31 दिसंबर 2025 तक लागू करने का निर्देश दिया है।

यूजर्स को क्या फायदा होगा

इस बदलाव से बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, सब्सक्रिप्शन या लोन की EMI जैसे सभी ऑटोपेमेंट्स एक ही जगह दिखेंगे। अगर कोई यूजर अपना UPI ऐप बदलना चाहता है, तो वह अपने सभी ऑटोपेमेंट्स आसानी से दूसरे ऐप में ट्रांसफर कर सकेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी होगी जो एक से ज्यादा UPI ऐप इस्तेमाल करते हैं। इससे समय की बचत होगी और पैसे के ट्रांजेक्शन पर बेहतर नियंत्रण रहेगा।

Silver Price: ₹2.18 लाख प्रति किलो तक जाएगा चांदी का भाव! एक्सपर्ट ने बताई कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आने की वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।