पिछले 1-2 महीने अमेरिका और चीन के लिए बहुत अहम रहे हैं। अमेरिका में इस महीने की शुरुआत में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है। उधर, चीन में सितंबर से सरकार इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इसका असर चीन के स्टॉक्स मार्केट्स पर पड़ा है। सितंबर और अक्टूबर में चीन के स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिली। उधर, ट्रंप की जीत से अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स में तेजी की उम्मीद है। सवाल है कि दोनों स्टॉक मार्केट्स में कहां निवेश करने पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा?