LG Electronics India Listing: साउथ कोरिया की एलजी की इंडिया यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग आज 14 अक्टूबर को BSE और NSE पर होने वाली है। कंपनी का 11607 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू धमाकेदार साबित हुआ, निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 54.02 गुना भरकर बंद हुआ। उम्मीद की जा रही है कि लिस्टिंग पर भी शानदार मुनाफा हाथ लगेगा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया पर कवरेज शुरू करते हुए उम्मीद जताई है कि शेयर अपने IPO प्राइस से 83% तक बढ़ सकते हैं।