Get App

LG Electronics India की लिस्टिंग आज, IPO प्राइस से 83% चढ़ सकता है शेयर; मोतीलाल ओसवाल ने शुरू किया कवरेज

LG Electronics India Share: ग्रे मार्केट के प्रीमियम को देखकर उम्मीद है कि IPO निवेशकों को अच्छा गेन हासिल हो सकता है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 30% और रिटर्न ऑन इनवेस्टेड कैपिटल 66% तक पहुंच सकता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 8:34 AM
LG Electronics India की लिस्टिंग आज, IPO प्राइस से 83% चढ़ सकता है शेयर; मोतीलाल ओसवाल ने शुरू किया कवरेज
LG Electronics India IPO 4.5 लाख करोड़ रुपये सब्सक्रिप्शन वैल्यू हासिल करने वाला यह इंडिया का पहला IPO बन गया।

LG Electronics India Listing: साउथ कोरिया की एलजी की इंडिया यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग आज 14 अक्टूबर को BSE और NSE पर होने वाली है। कंपनी का 11607 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू धमाकेदार साबित हुआ, निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 54.02 गुना भरकर बंद हुआ। उम्मीद की जा रही है कि लिस्टिंग पर भी शानदार मुनाफा हाथ लगेगा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया पर कवरेज शुरू करते हुए उम्मीद जताई है कि शेयर अपने IPO प्राइस से 83% तक बढ़ सकते हैं।

ब्रोकरेज ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर के लिए "बाय" रेटिंग की सिफारिश की है। टारगेट प्राइस ₹1,800 प्रति शेयर रखा है। यह IPO प्राइस ₹1,140 रुपये से 58% ज्यादा है। वहीं बुल केस में मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए ₹2,085 का टारगेट रखा है। यह IPO प्राइस से 83% ज्यादा है।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी प्रोडक्ट्स के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है। इसके प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED TV पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव आदि शामिल हैं।

ब्रोकरेज के तर्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें