दिग्गज स्टॉक इनवेस्टर वॉरेन बफे ने 2014 में अपने शेयरहोल्डर्स को लिखे लेटर में कैश की वैल्यू के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था कि उनका समूह यानी बर्कशायर हैथवे हमेशा कम से कम 20 अरब डॉलर कैश में रखता है। इसका मकसद समूह की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना था। उनकी यह सलाह न सिर्फ किसी कंपनी या कारोबारी समूह के लिए मायने रखती है बल्कि यह आज किसी आम व्यक्ति के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।