Weekend Trip: वीकेंड पर जाएं इन 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन पर, परिवार के साथ बजट में हो जाएगा फिट

Weekend Trip: क्या आप भी वीकेंड या स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घूमने का प्लान कर रहे हैं। यहां आपको कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप शहर की भीड़भाड़ से दूर शांति में परिवार या दोस्तों के साथ वक्त बीता सकते हैं

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
Holiday: क्या आप भी वीकेंड या स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घूमने का प्लान कर रहे हैं।

Holiday Tips: क्या आप भी वीकेंड या स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घूमने का प्लान कर रहे हैं। यहां आपको कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप शहर की भीड़भाड़ से दूर शांति में परिवार या दोस्तों के साथ वक्त बीता सकते हैं। यहां आपको मध्यप्रदेश राज्य की पांच ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप कम बजट में बच्चों के साथ मजा कर सकेंगे।

जबलपुर- भेड़ाघाट

मध्यप्रदेश के मध्य जबलपुर है। यहां मदन महल फोर्ड, बेड़ाघाट, बार्गी डैम और जैन टेंपल जैसे कई जगह है जहां घूम सकते हैं। यहां रानी दुर्गावती का म्युजियम और दुमना नेचर पार्क है। जबलपुर में कई ऐसी जगह बोटिंग कर सकते हैं। दिल्ली से जबलपुर के लिए ट्रेन और फ्लाइट दोनों के जरिए पहुंचा जा सकता है।


कैसे जाएं जबलपुर

अभी से बुकिंग कराने पर दिल्ली से जबलपुर की फ्लाइट की टिकट 4,299 से 5,500 रुपए में मिल जाएगी। दिल्ली से जबलपुर आने के लिए 1400 रुपए तक में थर्ड एसी की ट्रेन की टिकट मिल जाएगी। यहां आने के लिए ट्रेन बेहतर है।

पंचमढ़ी

पंचमढ़ी को सतपुरा की रानी भी कहा जाता है। पंचमढ़ी मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन है और ये अपने झरनों के लिए फेमस है। हिल स्टेशन होने की वजह से यहां का मौसम गर्मी में भी अच्छा होता है।

कैसे जाएं पंचमढ़ी

यहां आप दिल्ली से ट्रेन के जरिए पहुंच सकते हैं। पंचमढ़ी के लिए पिपरिया स्टेशन उतर सकते हैं ये पंचमढ़ी से 54 किलोमीटर है। यहां बजट होटल 2,500 से 3,500 रुपए में मिल जाएगा।

ओर्छा

पैलेस और मंदिरों के शहर ओर्चा में जंगलों से घिरा हुआ है। मध्यप्रदेश में बारिश कम होती है इसलिए मानसून के समय में घूमने के लिए ये अच्छी जगह है। यहां दिल्ली-एनसीआर से ट्रेन के जरिए पहुंचा जा सकता है।

कैसे जाएं ओर्छा

ओर्चा का दिल्ली से ट्रेन का थर्ड एसी का टिकट 1,800 रुपए में मिल जाएगा।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क

बांधवगढ़ नेशनल पार्क अपने टाइगर्स के लिए फेमस है। यहां इसके अलावा ज्वालामुखी टेम्पल, बांधवगढ़ किला, शेश शइया, बड़ी गुफा जैसी कई जगह हैं जहां घूम सकते हैं। यहां दिल्ली से ट्रेन से जाना बेहतर और सस्ता है।

मध्य प्रदेश के लिए ट्रैवल पैकेज के लिए बुकिंग

मध्य प्रदेश घूमने और ट्रैवल पैकेज बुक करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर बजट होटल और सरकारी गेस्ट हाउस की लिस्ट है जिन्हें आप बजट के मुताबिक चुन सकते हैं। यहां मध्यप्रदेश में घूमने के लिए डेस्टिनेशन की पूरी लिस्ट दी हुई है। साथ ही किस डेस्टिनेशन पर क्या वाटर स्पोर्ट्स, क्रूज, बोटिंग जैसी एक्टिविटी उपलब्ध ही इसकी तमाम जानकारी दी हुई है। इन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक बुक कर सकते हैं। मध्यप्रदेश जाने के लिए फ्लाइट से जाने की जगह ट्रेन से जाना बेहतर होगा क्योंकि ये आपको आपकी डेस्टिनेशन के सबसे ज्यादा पास उतारेगी। साथ ही ट्रेन से जाना बजट में भी आ जाएगा।

बच्चों की हायर स्टडीज के लिए बनाना चाहते हैं बड़ा फंड, सरकार की ये स्कीम आएगी काम

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 19, 2024 6:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।