Credit Cards

क्या है UPI Circle? जानें परिवार और दोस्तों के साथ UPI ID शेयर करने का आसान तरीका

UPI सर्किल सर्विस का मतलब है कि एक UPI अकाउंट को कई लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। UPI सर्किल एक नई सुविधा है, जिसमें UPI अकाउंट होल्डर अन्य लोगों को अपने अकाउंट से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है। आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल और किन बातों का रखें ध्यान

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 8:55 PM
Story continues below Advertisement
UPI Payment:UPI सर्कल एक ऐसा फीचर है जिसमें एक ही बैंक खाते से दो लोग यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

जब से UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आया है हमारी जिंदगी के कई काम काफी आसान हो गए हैं। आजकल हम हर सब्जी खरीदने से लेकर कपड़े खरीदने तक सबका पेमेंट ऑनलाइन ही करते हैं। UPI पेमेंट में आए दिन कोई ना काई बदलाव आते रहते है। ऐसा ही एक बदलाव है UPI सर्किल। UPI सर्किल एक नई सुविधा है, जिसमें UPI अकाउंट होल्डर अन्य लोगों को अपने खाते से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है। इसका मतलब है कि एक ही बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके कई लोग UPI पेमेंट्स के लिए कर सकते हैं।

क्या है UPI सर्कल

UPI सर्कल एक ऐसा फीचर है जिसमें एक ही बैंक खाते से दो लोग यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई सर्कल में अकाउंट के प्राइमरी यूजर अपने माता-पिता, बच्चों को सेकेंडरी यूजर बनाकर यूपीआई पेमेंट के इस्तेमाल करने की परमिशन दे सकता है। इससे एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्य एक ही यूपीआई का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। प्राइमरी अकाउंट होल्डर, सेकेंडरी यूजर द्वारा किए गए सभी पेमेंट को देख सकता है।


 UPI सर्कल ऑन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करेंं

स्टेप 1: सबसे पहले BHIM-UPI ऐप पर जाएं और 'UPI Circle' पर क्लिक करें। 'Add Family or Friends' बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: जब आप अपने मित्र या परिवार की UPI ID जोड़ते हैं, तो 'Add to my UPI Circle' बटन पर क्लिक करें। ध्यान दें कि इस व्यक्ति को आपकी संपर्क सूची में होना चाहिए अन्यथा उसे जोड़ा नहीं जा सकता।

स्टेप 2: अपने फैंड या फैमिली के मेंबर की UPI ID डालें और 'Add to my UPI Circle' बटन पर टैप करें। ध्यान रखें कि यह व्यक्ति आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में होना चाहिए, वरना इसे जोड़ा नहीं जा सकेगा।

स्टेप 3: अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला 'Spend with limits' या 'Approve every payment’। पहले ऑप्शन में, आप एक लिमिट फिक्स कर सकते हैं और सेकेंडरी यूजर केवल उसी लिमिट के अंदर पेमेंट कर सकता है। दूसरे ऑप्शन में सेकेंडरी यूजर द्वारा किए गए हर ट्रांजेक्शन को आपको अप्रूवल देना होगा। अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुनें और 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अगर आपने 'Spend with limits' ऑप्शन को चुना है तो इस ऑप्शन में आपको तीन जानकारी देनी होगी - हर महीने की पेमेंट लिमिट, इस परमिशन की आखिरी डेट, और वह बैंक आकाउंट जिससे पैसे डिडक्ट होंगे। सभी जानकारी भरने के बाद 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें। इसके बाद फिर अपने UPI पिन डालें। इसके बाद सेकेंडरी यूजर आपके UPI सर्किल में जुड़ जाएगा।

UPI सर्कल एक्टिव करते समय इन बातों का रखें ध्यान

1. UPI Circle फीचर BHIM ऐप के वर्जन 3.8.1 और उससे ऊपर के लिए उपलब्ध है।

2. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने दोस्त या परिवार के सदस्य का UPI ID और नंबर कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सेव कर लें।

3. बता दें कि इसमें जब तक दूसरा यूजर ट्रांजैक्शन पूरा नहीं करता, तब तक आपका पैसा आपके खाते से नहीं कटेगा।

4. UPI सर्कल में ट्रांजैक्शन लिमिट 30 मिनट बाद पूरी तरह से एक्टिव होगी। हालांकि, अगर तुरंत पेमेंट करने की जरूरत है, तो दूसरा उपयोगकर्ता आपसे तुरंत अप्रूवल का रिक्वेस्ट कर सकता है।

5. अप्रूवल का रिक्वेस्ट आपको नोटिफिकेशन के तौर पर आएगी या ऐप के ‘Approve to Pay’ सेक्शन में दिखेगी।

6. नए सदस्य को जोड़ने के बाद, 24 घंटे की कूलिंग अवधि लागू होती है। इस दौरान लेन-देन की सीमा 5,000 रुपये तक होती है।

Airport Lounge: घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस के लिए ये हैं 8 बेस्ट क्रेडिट कार्ड, ये हैं नियम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।