PM Kisan Yojana: कब मिलेगी 20वीं किस्त, किन किसानों का अटक सकता है पैसा?

PM Kisan Yojana: PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त जून के तीसरे हफ्ते तक किसानों के खातों में आ सकती है। लाभ पाने के लिए कुछ खास काम जरूरी हैं, इनमें चूक होने पर किस्त अटक सकती है।

अपडेटेड Jun 15, 2025 पर 10:39 PM
Story continues below Advertisement
PM-KISAN योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों में मिलती है।

PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार जल्दी ही खत्म हो सकता है। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना 20वीं किस्त जून के तीसरे हफ्ते में जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 जून 2025 को यह रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर होने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है।

हर साल 6000 रुपये की सहायता

PM-KISAN योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों में मिलती है। यानी हर चार महीने में 2000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं। अब तक सरकार 19 किस्त जारी कर चुकी है। आखिरी किस्त फरवरी 2025 में आई थी।


20वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने समय पर रजिस्ट्रेशन, e-KYC और जमीन का सत्यापन जैसे जरूरी कदम पूरे कर लिए हैं।

e-KYC कराना अनिवार्य

बिना e-KYC के पीएम किसान योजना की अगली किस्त नहीं मिलेगी। इसे दो तरीकों से पूरा किया जा सकता है:

  • OTP के जरिए (pmkisan.gov.in पर)
  • बायोमैट्रिक के जरिए (नजदीकी CSC सेंटर पर)
  • भूमि सत्यापन (Land Verification)

अगर आपने भू-अधिकार सत्यापन नहीं कराया है, तो आपकी किस्त रोकी जा सकती है। इसके लिए अपने लेखपाल या कृषि विभाग से संपर्क करें।

बेनिफिशियरी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम

  • pmkisan.gov.in पर जाएं
  • 'Beneficiary List' पर क्लिक करें
  • राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें
  • 'Get Report' पर क्लिक करें
  • लिस्ट में अपना नाम खोजें

अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, तो आपको पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ मिलेगा। अगर नाम नहीं, तो फौरन संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।

क्यों जरूरी है किसान आईडी और रजिस्ट्रेशन अपडेट?

सरकार अब हर किसान को एक यूनिक किसान आईडी देने की योजना पर काम कर रही है। इससे बार-बार दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सभी योजनाओं का लाभ एक ही पहचान के जरिए मिल सकेगा।

इसलिए अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है या दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं, तो जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें। ऐसा न करने पर आपकी किस्त रुक सकती है।

यह भी पढ़ें : Land Acquisition Rules: सरकार बिना सहमति के ले सकती है आपकी जमीन? क्या हैं आपके कानूनी और संवैधानिक अधिकार

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 15, 2025 10:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।