Get App

कौन हैं एमए यूसुफ अली? केरल की एक महिला का 8 लाख रुपए का चुकाया कर्ज, LuLu ग्रुप के चेयरमैन के बारे में जानें सबकुछ

कई चेतावनियों को अनसुना करने के बाद NBFC को फौजदारी की कार्यवाही शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।निजी संस्था के अधिकारियों ने उसके घर पर अपने ताले लगा दिए, जिससे तीन लोगों का परिवार सड़कों पर आ गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और मीडिया का ध्यान भी इस पर गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 9:15 PM
कौन हैं एमए यूसुफ अली? केरल की एक महिला का 8 लाख रुपए का चुकाया कर्ज, LuLu ग्रुप के चेयरमैन के बारे में जानें सबकुछ
कौन हैं एमए यूसुफ अली? केरल की एक महिला का 8 लाख रुपए का चुकाया कर्ज

केरल में एक महिला को 8 लाख रुपए का कर्ज नहीं चुकाने पर अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने 2019 में अपना घर बनाने के लिए केरल के एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस से 4 लाख रुपए उधार लिए थे। हालांकि, 2021 में, उनके पति ने उन्हें और उनके दो बच्चों को छोड़ दिया, जिससे लोन रिपेमेंट रुक गया। इन सालों में, ब्याज बढ़ता गया और बकाया राशि दोगुनी हो गई। कई चेतावनियों को अनसुना करने के बाद NBFC को फौजदारी की कार्यवाही शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

निजी संस्था के अधिकारियों ने उसके घर पर अपने ताले लगा दिए, जिससे तीन लोगों का परिवार सड़कों पर आ गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और मीडिया का ध्यान भी इस पर गया।

जब लूलू ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली को स्थिति के बारे में पता चला, तो उन्होंने न केवल महिला का कर्ज चुकाया, बल्कि उसे फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करने में मदद के लिए अतिरिक्त 10 लाख रुपए भी दिए।

कौन हैं लुलु ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें