Get App

PM Kisan 20th installment: 20वीं किस्त में देरी ने सरकार की भी बढ़ाई चिंता, किसानों को दी ये सलाह

PM Kisan 20th installment: PM किसान योजना की 20वीं किस्त अब तक जारी नहीं हुई है। इससे 9.8 करोड़ किसानों में असमंजस है। जानिए 20वीं किस्त आने में किस वजह से देरी हो रही है और सरकार ने किसानों को क्या सलाह दी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 8:11 PM
PM Kisan 20th installment: 20वीं किस्त में देरी ने सरकार की भी बढ़ाई चिंता, किसानों को दी ये सलाह
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त में देरी से सोशल मीडिया पर कई फेक मैसेज फैल रहे हैं।

PM Kisan 20th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त अब तक जारी नहीं की गई है। इससे देशभर के करोड़ों किसानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में ₹2,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है।

पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। आमतौर पर अगली किस्त जून में जारी होती है, लेकिन इस बार भुगतान में देरी हो रही है। इससे सोशल मीडिया पर पीएम किसान योजना को लेकर कई फेक मैसेज भी फैल रहे हैं, जिससे सरकार ने किसानों को सावधान किया है।

सरकार की भी बढ़ी चिंता, किसानों को दी ये सलाह

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त में हो रही देरी के बीच सोशल मीडिया पर कई फेक मैसेज फैल रहे हैं। कुछ में किसानों से संवेदनशील वित्तीय जानकारियां भी मांगी जा रही हैं। जैसे कि उनका बैंक अकाउंट नंबर और आधार डिटेल। हालांकि, सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से किसान सावधान रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें