Get App

इनकम टैक्स विभाग ने अचानक बढ़ी कमाई के लिए भेजा नोटिस? क्या है इसका मतलब, कैसे दें जवाब?

Income Tax Notice: अगर इनकम टैक्स विभाग ने अचानक आपको नोटिस भेज दिया है, तो घबराएं नहीं। हो सकता है आपके किसी बैंक ट्रांजैक्शन या इनकम डिटेल ने सिस्टम को अलर्ट किया हो। जानिए ये नोटिस क्यों आता है, क्या इसका मतलब है, और कैसे समझदारी से जवाब दें।

Suneel Kumarअपडेटेड May 12, 2025 पर 7:32 PM
इनकम टैक्स विभाग ने अचानक बढ़ी कमाई के लिए भेजा नोटिस? क्या है इसका मतलब, कैसे दें जवाब?
अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कुछ भी असामान्य लगता है, तो वह नोटिस भेज सकता है।

Income Tax Notice: पिछले दिनों कौशांबी (उत्तर प्रदेश) के मंगल प्रसाद ने Dream11 फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर महज ₹39 में एंट्री लेकर 4 करोड़ रुपये जीत लिए। एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले मंगल प्रसाद को टैक्स काटने के बाद 4 करोड़ में से 2.44 लाख मिलने हैं। अगर मंगल प्रसाद ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में सही से जानकारी नहीं दी, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन्हें नोटिस जारी करके पूछ भी सकता है कि अचानक से उनके पास इतना पैसा कहां से आया।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट असल में आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 133(6) के तहत किसी को भी नोटिस भेज सकता है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि आपको कोई गड़बड़ की है या फिर आपके खिलाफ कोई जांच शुरू हो गई है। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका मकसद सिर्फ जानकारी जुटाना होता है।

क्या कहती है धारा 133(6)?

टैक्स एक्सपर्ट के मुताबिक, धारा 133(6) टैक्स अधिकारियों को यह अधिकार देती है कि वे किसी भी व्यक्ति या संस्था से वित्तीय जानकारी मांग सकें, चाहे उस समय कोई असेसमेंट या जांच लंबित हो या नहीं। ऐसे नोटिस अक्सर तब भेजे जाते हैं, जब टैक्स रिटर्न में कोई असंगति हो, किसी खाते में हाई वैल्यू का लेनदेन हुआ हो, अचानक हुई आय में वृद्धि हो गई हो, या फिर डिडक्शन का असामान्य दावा किया गया हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें