PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट, क्या 18 जुलाई को आएगी 20वीं किस्त?

PM Kisan 20th installment: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। जानिए 20वीं किस्त कब आएगी। साथ ही, बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे करें और अगर आप योजना से छूट गए हों, क्या करें।

अपडेटेड Jul 08, 2025 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
पीएम किसान योजना देश के किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय सहायता तीन बराबर किस्तों में देती है।

PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। यह योजना देश के किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय सहायता तीन बराबर किस्तों में देती है। 20वीं किस्त के पहले जून में ही जारी होने की उम्मीद थी। लेकिन, कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसमें देरी हो रही है।

18 जुलाई को जारी हो सकती है किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि सरकार की ओर से इस पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


बेनिफिशियरी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम?

  • पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • ‘FARMERS CORNER’ सेक्शन में Beneficiary List पर क्लिनक करें।
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
  • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करके अपने गांव की पूरी सूची देखें।

लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?

अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आप जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क कर सकते हैं। पोर्टल पर ‘किसान कॉर्नर’ में कुछ जरूरी टूल्स मौजूद हैं, आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. नया किसान रजिस्ट्रेशन

पहली बार आवेदन कर रहे हैं या पिछली बार छूट गए थे? तो ‘नया किसान रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन से आवेदन करें। आधार और जमीन से जुड़े विवरण भरें, जिसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपका फॉर्म राज्य नोडल अधिकारी (SNO) को भेजा जाएगा।

2. आधार डिटेल एडिट करें

अगर नाम या अन्य डिटेल्स आधार से मेल नहीं खा रही हैं, तो ‘Aadhaar Edit’ टूल की मदद से सही किया जा सकता है। इससे भुगतान में रुकावट नहीं आती।

3. लाभार्थी की स्थिति जांचें

आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट की मदद से ये देखा जा सकता है कि अगली किस्त के लिए आप पात्र हैं या नहीं। इसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है।

अपने POC (संपर्क बिंदु) कैसे खोजें?

अगर आपको ई-केवाईसी, बैंक डिटेल्स या अन्य टेक्निकल समस्याएं हैं तो आप अपने जिले के नोडल अधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

  • वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • ‘अपने संपर्क बिंदु (POC) खोजें’ पर क्लिक करें।
  • ‘डिस्ट्रिक्ट नोडल खोजें’ ऑप्शन चुनें।
  • राज्य और जिला सेलेक्ट करें।

इसके बाद अधिकारी का नाम, पद, मोबाइल नंबर और ईमेल-ID दिखेगा, जिनसे आप सीधे संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Explained: खेती वाली जमीन बेचने पर टैक्स देना होगा या नहीं? क्या कहते हैं सरकार के नियम

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 08, 2025 3:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।