PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। यह योजना देश के किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय सहायता तीन बराबर किस्तों में देती है। 20वीं किस्त के पहले जून में ही जारी होने की उम्मीद थी। लेकिन, कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसमें देरी हो रही है।
18 जुलाई को जारी हो सकती है किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि सरकार की ओर से इस पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बेनिफिशियरी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम?
लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?
अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आप जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क कर सकते हैं। पोर्टल पर ‘किसान कॉर्नर’ में कुछ जरूरी टूल्स मौजूद हैं, आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पहली बार आवेदन कर रहे हैं या पिछली बार छूट गए थे? तो ‘नया किसान रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन से आवेदन करें। आधार और जमीन से जुड़े विवरण भरें, जिसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपका फॉर्म राज्य नोडल अधिकारी (SNO) को भेजा जाएगा।
अगर नाम या अन्य डिटेल्स आधार से मेल नहीं खा रही हैं, तो ‘Aadhaar Edit’ टूल की मदद से सही किया जा सकता है। इससे भुगतान में रुकावट नहीं आती।
3. लाभार्थी की स्थिति जांचें
आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट की मदद से ये देखा जा सकता है कि अगली किस्त के लिए आप पात्र हैं या नहीं। इसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है।
अपने POC (संपर्क बिंदु) कैसे खोजें?
अगर आपको ई-केवाईसी, बैंक डिटेल्स या अन्य टेक्निकल समस्याएं हैं तो आप अपने जिले के नोडल अधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
इसके बाद अधिकारी का नाम, पद, मोबाइल नंबर और ईमेल-ID दिखेगा, जिनसे आप सीधे संपर्क कर सकते हैं।