PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं, ऐसे करें चेक

PM Kisan 20th Installment: PM-KISAN योजना के लाभार्थी किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानिए 20वीं किस्त कब तक आएगी और किसान पोर्टल पर अपना बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
किसान पीएम किसान पोर्टल पर चेक कर सकते हैं कि उनका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं।

PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त का किसानों को अब भी इंतजार है। पिछली किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। इस हिसाब से 20वीं किस्त जून में ही मिल जानी थी। लेकिन, कुछ तकनीकी कारणों से इस बार भुगतान में देरी देखी जा रही है।

20वीं किस्त कब तक आएगी?

मीडिया रिपोर्टों में अनुमान लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने में ₹2,000 की किस्त जारी कर सकते हैं। पीएम मोदी 19 जुलाई के आसपास बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी बिहार से ही 20वीं किस्त जारी करेंगे और लाभार्थी किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये भेजेंगे। हालांकि, सरकार की ओर से फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है।


लाभ लेने के लिए करें ये काम

PM-KISAN Yojana के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में ₹2,000 की सीधी सहायता राशि दी जाती है। योजना का लाभ जारी रखने के लिए किसानों को अपनी e-KYC पूरी करनी होती है, आधार को बैंक खाते से लिंक कराना जरूरी होता है और भूमि रिकॉर्ड में भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए।

इस बार बड़ी संख्या में भुगतान भूमि विवरण में गड़बड़ी के कारण अटका है। सबसे अधिक रिजेक्शन गलत राज्य या जिले की प्रविष्टि के चलते हुए हैं। ऐसे मामलों में किसान PM-KISAN पोर्टल पर 'State Transfer Request' विकल्प का उपयोग कर सुधार कर सकते हैं या फिर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से सहायता ले सकते हैं।

बिना e-KYC नहीं मिलेगा भुगतान

PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जिन किसानों की e-KYC पूरी नहीं हुई है, उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी। किसान यह प्रक्रिया OTP, बॉयोमेट्रिक या फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पूरी कर सकते हैं।

बेनिफिशियरी स्टेटस ऐसे चेक करें

किसान पीएम किसान पोर्टल पर चेक कर सकते हैं कि उनका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आधार, बैंक खाता और भूमि से जुड़ी सभी जानकारी सही दर्ज है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि अगली किस्त समय पर उनके खाते में पहुंचे। बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने का प्रोसेस भी काफी आसान है।

  • https://www.pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें।
  • 'Farmers Corner' में जाएं और 'Beneficiary Status' विकल्प चुनें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • 'Get Data' पर क्लिक करें।
  • आपकी किस्त की स्थिति, बैंक डिटेल्स और e-KYC की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

अगर रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो 'Know your Registration Number' लिंक पर क्लिक करें। वहां से मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें। फिर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा। अगर नाम लाभार्थी सूची में नहीं है, या कोई अन्य दिक्कत आ रही है, तो हेल्पलाइन नंबर- 155261 या फिर 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Kisan Credit Card: ₹5 लाख का लोन सिर्फ 4% ब्याज पर! इस सरकारी स्कीम का फायदा उठाना भी आसान

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 15, 2025 4:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।