Credit Cards

दिवाली-छठ से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र बनकर तैयार, जानिए इसकी खास बातें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 11 अक्टूबर को यात्री सुविधा केंद्र (Permanent Holding Area) का निरीक्षण किया। इस केंद्र की क्षमता करीब 7,000 यात्रियों की है। इसका मतलब है कि एक समय में 7,000 यात्री इस केंद्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन तक पहुंचने में धक्कामुक्की का सामना नहीं करना पड़ेगा

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
नॉर्दर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 22 मॉडर्न टिकटिंग काउंटर्स और 25 ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। करीब 200 पैसेंजर्स के बैठने की सुविधा तैयार की गई है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र बनकर तैयार हो गया है। इसे त्योहारों के सीजन को ध्यान में रख जल्द तैयार किया गया है। दिवाली-छठ जैसे बड़े त्योहारों के मौकों पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार ऐसे मौकों पर हादसे हो चुके हैं। खास मौकों पर यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए रेलवे ने यात्री सुविधा केंद्र बनाया है।

एक समय में 7,000 यात्री इस केंद्र का इस्तेमाल कर सकते हैं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 11 अक्टूबर को यात्री सुविधा केंद्र (Permanent Holding Area) का निरीक्षण किया। इस केंद्र की क्षमता करीब 7,000 यात्रियों की है। इसका मतलब है कि एक समय में 7,000 यात्री इस केंद्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन तक पहुंचने में धक्कामुक्की का सामना नहीं करना पड़ेगा। वैष्णव ने कहा, "आधुनिक यात्री सुविधा केंद्र से त्योहारों के सीजन में यात्रियों को काफी आराम होगा। ऐसे यात्री केंद्र दूसरे स्टेशंस पर भी बनाए जाएंगे।"


त्योहारों के दौरान यात्रियों को होगी सुविधा

वैष्णव ने कहा कि टिकट काउंटर को बेहतर बनाया गया है। उन्होंने मीडिया के लोगों को बताया, "हर साल फेस्टिवल के समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। करीब दो साल पहले एक प्रयोग किया गया था, जिसके तहत अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया था। अब ऐसे यात्रियों के लिए स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जिनके पास रिजर्व्ड टिकट नहीं है।"

2,860 वर्ग मीटर में बनाया गया है टिकटिंग एरिया

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान यात्री सुविधा केंद्र के फायदों का पता चलेगा। यात्री सुविधा केंद्र को तीन हिस्सों में बांटा गया है। टिकटिंग एरिया 2,860 वर्ग मीटर में है। उसके बाद का एरिया 1,150 वर्ग मीटर में है। प्री-टिकटिंग एरिया 1,218 वर्ग मीटर में बनाया गया है। हर एरिया को एक-दूसरे से अलग किया गया है। इससे भीड़ की स्थिति पैदा नहीं होगी। स्टेशन की मुख्य एंट्री से आनेजाने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Gold Purity: आप जो गोल्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैं उसमें मिलावट तो नहीं है? ऐसे कर सकते हैं चेक

200 यात्रियों के बैठने की सुविधा

नॉर्दर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 22 मॉडर्न टिकटिंग काउंटर्स और 25 ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। करीब 200 पैसेंजर्स के बैठने की सुविधा तैयार की गई है। यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए 18 हाई वॉल्यूम लो स्पीड (HVLS) पंखे लगाए गए हैं। 652 वर्ग मीटर में टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया है। पीने के पानी के लिए आरओ लगाए गए हैं। ट्रेनों के पहुंचने और खुलने के बारे में जानकारी देने के लिए 24 स्पीकर्स लगाए गए हैं। 3 LED ट्रेन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले लगाए गए है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।