YEIDA Housing Scheme 2025: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA), नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास वर्तमान प्लॉट रेट पर बसने का एक और मौका देने जा रही है। यह मास्टर प्लान 2041 के तहत सेक्टर 15C में जल्द ही रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम लॉन्च करने वाली है। अथॉरिटी इस स्कीम के लिए RERA रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर चुकी है और इसके चालू वित्त वर्ष 2025 में ही लॉन्च होने की उम्मीद है। नए वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ सकते हैं। लेकिन इस स्कीम के इसी वित्त वर्ष में शुरू होने से लोगों को मौजूदा रेट पर प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा।
