सीएनबीसी-आवाज़ के पर्सनल फाइनेंस शो योर मनी में ओडिशा के राजेंद्र कुमार नायक ने पूछा की वे 28,000 रुपए की मंथली एसआईपी करते हैं। उनका पोर्टफोलियो वैल्यू 9 लाख रुपए है। 10 साल में 1 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। राजेंद्र नायक का पोर्टफोलियो मेंनिप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप, एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर, एचडीएफसी मिड कैप ऑप्शंस, एबीएसएल पीएसयू इक्विटी, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड, क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर, आईसीआईसीआई प्रू इनोवेशन, फ्रैंकलिन इंडिया ईएलएसएस और एचडीएफसी डिविडेंड यील्ड जैसी स्कीम शामिल है। राजेंद्र कुमार का सवाल है कि क्या उनका फंड सेलेक्शन सही है?