हर साल अप्रैल की शुरुआत में ऐसी कई खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं, जिनमें Public Provident Fund (PPF) में पूरे 1.5 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट 1 से 5 अप्रैल तक करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने में कोई खराबी नहीं है। लेकिन, मेरा मानना है कि लोग इस मसले को जरूरत से ज्यादा महत्व देते हैं। आइए जानते हैं मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं। PPF नियमों के मुताबिक, हर महीने इंटरेस्ट कैलकुलेशन के लिए उस महीने 1 से 5 तारीख के बीच अकाउंट में जमा अमाउंट को ध्यान में रखा जाता है। इसे हम एक उदाहरण की मदद से आसानी से समझ सकते हैं।
मान लीजिए 1 अप्रैल, 2023 को आपके पीपीएफ अकाउंट में 3.5 लाख रुपये जमा थे। यह भी मान लेते हैं कि आप कुल 1.5 लाख रुपये का डिपॉजिट (एक साल में पीपीएफ में डिपॉजिट की मैक्सिमम लिमिट) एक बार में करना चाहते हैं। आइए हम यह देखते हैं कि अगर आप 5 अप्रैल तक यह डिपॉजिट कर देते हैं और 5 तारीख के बाद डिपॉजिट करते हैं तो क्या फर्क पड़ता है।
मान लीजिए आप 1.5 लाख रुपये का डिपॉजिट 3 अप्रैल को करते हैं। इसके बाद आपका पीपीएफ बैलेंस बढ़कर 5 लाख रुपये (3.5 लाख +1.5 लाख) हो जाता है। अब 5 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 5 लाख रुपये होगा। इसलिए मंथली इंटरेस्ट का कैलकुलेशन इस अमाउंट पर होगा। 7.1 फीसदी/12) *5 लाख = 2,958 रुपये।
5 अप्रैल के बाद 1.5 लाख रुपये का डिपॉजिट
मान लेते हैं कि आप 9 अप्रैल को 1.5 लाख रुपये का डिपॉजिट करते हैं। अब 1 से 8 अप्रैल तक आपके पीपीएफ अकाउंट का बैलेंस 3.5 लाख रुपये होगाा। 9 से 30 अप्रैल के बीच बैलेंस 5 लाख रुपये होगा। इस उदाहरण में आप देखेंगे कि 5 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच मिनिमम बैलेंस 3.5 लाख रुपये होगा। इसलिए इंटरेस्ट का कैलकुलेशन इस तरह होगा-7.1 फीसदी/12) * 3.5 lakh = 2,071 रुपये।
आप उपर्युक्त उदाहरण में देख सकते हैं कि दोनों स्थितियों के इंटरेस्ट के बीच का फर्क बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन, कुछ फर्क जरूर है। इसलिए 1 से 5 अप्रैल तक पीपीएफ अकाउंट में एकमुश्त 1.5 लाख रुपये का निवेश करने से आपका इंटरेस्ट अमाउंट बढ़ जाता है। इसके चलते लंबी अवधि में पीपीएफ से आपका रिटर्न भी काफी बढ़ जाता है।
इसलिए अगर आप पीपीएफ में एकमुश्त 1.5 लाख रुपये का निवेश करना चाहते हैं तो आपको यह काम 5 अप्रैल तक कर लेना चाहिए। अगर आप किसी वजह से ऐसा नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं। आप जब पैसा हो तब यह डिपॉजिट कर सकते हैं। अगर आप एकमुश्त डिपॉजिट नहीं कर सकते हैं तो आप 12,500 रुपये का मंथली डिपॉजिट कर सकते हैं।