जीरोधा (Zerodha) एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के लिक्विडकेस (Liquid ETF) का एयूएम 150 करोड़ पार कर गया है। जीरोधा ने लिक्विडकेस को सिर्फ 7 दिन पहले लॉन्च किया था। लिक्विडकेस एक ग्रोथ इक्विटी ट्रेडेड फंड (ETF) है। इसमें डिविडेंड के रूप में मिला पैसा टोटल कॉर्पस या नेट एसेट वैल्यू (NAV) में जोड़ दिया जाता है। लिक्विडकेस कई मायनों में ट्रेडिशनल ईटीएफ से अलग है। ट्रेडिशनल लिक्विड ईटीएफ एक फिक्स्ड नेट एसेट वैल्यू (NAV)/प्राइस मेंटेन करते हैं। इसमें इनवेस्टर्स को कैश या यूनिट्स के रूप में रिटर्न ऑफर किया जाता है। लिक्विडकेस के काम करने का तरीका अलग है। इसके एनएवी में स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर रोजाना बदलाव होता है।