Get App

जीरोधा एएमसी के लिक्विडकेस का एयूएम 7 दिन में 150 करोड़ के पार, जानिए इस ईटीएफ की खास बातें

लिक्विडकेस कई मायनों में ट्रेडिशनल ईटीएफ से अलग है। ट्रेडिशनल लिक्विड ईटीएफ एक फिक्स्ड नेट एसेट वैल्यू (NAV)/प्राइस मेंटेन करते हैं। इसमें इनवेस्टर्स को कैश या यूनिट्स के रूप में रिटर्न ऑफर किया जाता है। लिक्विडकेस के काम करने का तरीका अलग है। इसके एनएवी में स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर रोजाना बदलाव होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 6:00 PM
जीरोधा एएमसी के लिक्विडकेस का एयूएम 7 दिन में 150 करोड़ के पार, जानिए इस ईटीएफ की खास बातें
लिक्विडकेस एक ग्रोथ इक्विटी ट्रेडेड फंड (ETF) है। इसमें डिविडेंड के रूप में मिला पैसा टोटल कॉर्पस या नेट एसेट वैल्यू (NAV) में जोड़ दिया जाता है।

जीरोधा (Zerodha) एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के लिक्विडकेस (Liquid ETF) का एयूएम 150 करोड़ पार कर गया है। जीरोधा ने लिक्विडकेस को सिर्फ 7 दिन पहले लॉन्च किया था। लिक्विडकेस एक ग्रोथ इक्विटी ट्रेडेड फंड (ETF) है। इसमें डिविडेंड के रूप में मिला पैसा टोटल कॉर्पस या नेट एसेट वैल्यू (NAV) में जोड़ दिया जाता है। लिक्विडकेस कई मायनों में ट्रेडिशनल ईटीएफ से अलग है। ट्रेडिशनल लिक्विड ईटीएफ एक फिक्स्ड नेट एसेट वैल्यू (NAV)/प्राइस मेंटेन करते हैं। इसमें इनवेस्टर्स को कैश या यूनिट्स के रूप में रिटर्न ऑफर किया जाता है। लिक्विडकेस के काम करने का तरीका अलग है। इसके एनएवी में स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर रोजाना बदलाव होता है।

लिक्विडकेस और दूसरे लिक्विड ईटीएफ के बीच निम्नलिखित फर्क हैं :

डायनेमिक एनएवी: लिक्विडकेस की एनएवी रोज बदलती है, जिससे स्कीम के प्रदर्शन के बारे में रियल टाइम जानकारी मिलती है। इसके मुकाबले ट्रेडिशनल ईटीएफ की एनएवी में एनएवी में रोजाना बदलाव नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: SEBI ने नॉमिनेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें