How to Register on E-Sram: क्या आप जोमैटो, ब्लिंकिट और अन्य ऑनलाइन सर्विस से जुड़ी कंपनियों में काम कर रहे हैं। आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने बजट में इनके लिए खास घोषणाएं की थी। अब इसका फायदा उठाने का समय आ गया है। यहां जानें डिटेल्स। कर्मचारी भी शामिल होंगे।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में गिग वर्कर्स के लिए बड़ी घोषणा की। सरकार एक करोड़ गिग वर्कर्स को ई-श्रम प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराने में सहायता करेगी और उन्हें पहचान पत्र जारी किया जाएगा। साथ ही इन श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा। इसमें जोमैटो, ब्लिंकिट और अन्य ऑनलाइन सर्विस से जुड़े कर्मचारी भी शामिल होंगे।
2020 के सोशल सिक्योरिटी कोड के अनुसार गिग वर्कर वे लोग होते हैं, जो पारंपरिक नौकरी के ढांचे से बाहर काम करते हैं। उन्हें अपने काम के मुताबिक पेमेंट मिलता है। इनमें फ्रीलांसर, कैब ड्राइवर, फूड डिलीवरी करने वाले कर्मचारी और अन्य ऑन-डिमांड नौकरियों में काम कर रहे लोग शामिल है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का फायदा
PM-JAY के तहत प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। यह योजना देशभर में लागू है और पहले से मौजूद बीमारियों को भी पहले दिन से कवर करती है। अब ई-श्रम प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर गिग वर्कर्स भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
ई-श्रम प्लेटफॉर्म क्या है?
ई-श्रम भारत सरकार का शुरू किया गया एक पोर्टल है, जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देना है। यह एक डाटाबेस तैयार करता है, जिससे सरकारी योजनाओं तक आसानी से पहुंच बनाई जा सके।
कैसे करें ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन?
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए ये चीजें जरूरी चाहिए
सेविंग बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड
यदि किसी लेबर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो वह नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र (SSK) में जाकर बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस
पोर्टल पर जाएं: ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट www.eshram.gov.in पर जाएं।
ओटीपी जनरेट करें: आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
आधार वैरिफिकेशन करें: OTP दर्ज करें और शर्तों को स्वीकार करें।
जानकारी भरें: पर्सनल जानकारी भरें, पता, शैक्षणिक योग्यता, नॉमिनी और बैंक जानकारी भरें।
फॉर्म जमा करें: कारोबार और काम का टाइप चुने और फॉर्म सबमिट करें।
इसके बाद आपका ई-श्रम कार्ड जारी कर दिया जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इस नई सुविधा से गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा।