Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया जिसे अखा तीज भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह दिन बेहद पावन और शुभ माना जाता है। 'अक्षय' का अर्थ होता है, जो कभी समाप्त न हो। इस दिन की खासियत यही है कि इस पर की गई शुभ शुरुआत या खरीदारी स्थायी और लाभकारी मानी जाती है। ऐसे में आइए जानें इस दिन क्या खरीदना सबसे शुभ माना गया है।
1. गोल्ड ईटीएफ या डिजिटल गोल्ड
सोने की खरीदारी अक्षय तृतीया की सबसे प्रचलित परंपरा है। आज के डिजिटल युग में आप पारंपरिक सोने के गहनों के बजाय गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। ये न केवल सुरक्षित होते हैं, बल्कि इन्हें छोटी अमाउंट में भी खरीदा जा सकता है।
2. सिल्वर ईटीएफ या चांदी के बर्तन
चांदी मानसिक शांति और संतुलन से जुड़ी होती है। धार्मिक कार्यों में चांदी का खास महत्व है। इस दिन चांदी के बर्तन, सिक्के, पूजा की थाली या सिल्वर ईटीएफ, म्यूचुअल फंड में निवेश भी शुभ माना जाता है। यह घर में मानसिक शांति और आर्थिक संतुलन लाता है।
तुलसी को धार्मिक और औषधीय दोनों स्तर पर पवित्र माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन तुलसी का पौधा लगाना या किसी को उपहार में देना बहुत ही शुभ होता है। घर में तुलसी लगाने से सकारात्मक ऊर्जा और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं।
4. अनाज और मसालों की खरीदारी
इस दिन चावल, दाल, गेहूं, नमक और मसालों की खरीदारी को भी बहुत शुभ माना जाता है। यह मान्यता है कि इससे घर में कभी भी अन्न का अभाव नहीं होता। जरूरतमंदों को अनाज दान करना भी पुण्यदायी माना गया है।
यदि आप नया घर, प्लॉट या व्यावसायिक संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ है। अब लोग डिजिटल रियल एस्टेट, फ्रैक्शनल ओनरशिप या रीट्स (REITs) के माध्यम से भी निवेश कर रहे हैं।