Credit Cards

Bada Mangal 2025: आज है बड़ा मंगल का आखिरी मौका, जानें बजरंगबली को प्रसन्न करने के अचूक उपाय

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ मास का अंतिम बड़ा मंगल आज 10 जून को पड़ रहा है। इस खास अवसर पर हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ और आशीर्वाद प्राप्त होता है। धार्मिक मान्यता है कि इन मंगलवारों को की गई हनुमान साधना बेहद फलदायी, शक्तिशाली और पवित्र मानी जाती है

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
Bada Mangal 2025: इस बड़े मंगल पर रवि योग और अभिजीत मुहूर्त जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं।

गर्मियों की तपिश के बीच जब ज्येष्ठ माह दस्तक देता है, तब हनुमान जी के भक्तों के लिए शुरू होता है आस्था का उत्सव—बड़ा मंगल। ये केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि जन-जन की आस्था, सेवा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन चुका है। लखनऊ समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। मई-जून के बीच आने वाले ये मंगलवार हनुमान जी की कृपा पाने के लिए विशेष माने जाते हैं। हर वर्ष इन दिनों लाखों श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ते हैं, कहीं प्रसाद बंटता है, तो कहीं विशाल भंडारे लगते हैं।

खास बात ये है कि इन मंगलवारों का उत्सव सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम बन जाता है। यही कारण है कि बड़ा मंगल सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि विश्वास का महापर्व बन चुका है।

क्यों खास होता है बड़ा मंगल?


बड़ा मंगल सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था और श्रद्धा का पर्व है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करता है, उसके जीवन से कष्ट, भय और बाधाएं दूर हो जाती हैं। हनुमान जी की कृपा से सुख-समृद्धि और शक्ति प्राप्त होती है।

आज है साल का आखिरी बड़ा मंगल

बड़ा मंगल का ये अंतिम मंगलवार भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद हनुमान जी को सिंदूर, लाल फूल और बूंदी के लड्डू का भोग अर्पित करें। सरसों के तेल का दीपक जलाकर प्रभु की कृपा के पात्र बनें और ज़रूरतमंदों में गुड़ व चना बांटना भी पुण्यकारी माना गया है।

शुभ मुहूर्त और योग

इस बड़े मंगल पर रवि योग और अभिजीत मुहूर्त जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं। रवि योग सुबह 5:23 बजे से शुरू होकर शाम 6:02 बजे तक रहेगा, जो पूजा-पाठ और उपायों के लिए बेहद अनुकूल समय है।

कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न?

प्रातः स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनें और पूजा स्थान को शुद्ध करें।

घी का दीपक जलाकर व्रत का संकल्प लें।

हनुमान जी को सिंदूर, फूल, तिलक और बूंदी के लड्डू अर्पित करें।

हनुमान चालीसा या हनुमान बाण का पाठ करें।

अंत में आरती कर प्रार्थना करें कि वे जीवन की बाधाएं दूर करें।

बड़े मंगल पर करें ये खास उपाय

हनुमान मंदिर जाकर सिंदूर और मिठाई चढ़ाएं।

सरसों के तेल का दीपक जलाएं, जिससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो।

गरीबों में गुड़ और चना वितरित करें, जिससे पुण्य फल प्राप्त होता है।

शक्ति और सुरक्षा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें।

बड़ा मंगल से जुड़ी पौराणिक कथाएं

भीम का घमंड तोड़ा हनुमान ने: महाभारत काल में जब भीम को अपनी ताकत पर अभिमान हुआ, तो हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप लेकर उन्हें सबक सिखाया—और वो दिन था मंगलवार!

राम-हनुमान का मिलन: दूसरी कथा के अनुसार भगवान श्रीराम से हनुमान जी की पहली भेंट भी मंगलवार को ही हुई थी, जो उनके अटूट संबंध की शुरुआत बनी।

Shaniwar Ke Upay: शनिवार को एक बूंद तेल से बदलेगी किस्मत, शनि की कृपा से हर परेशानी होगी गायब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।