Get App

Devuthani Ekadashi 2025 Vrat Katha: कल देवउठनी एकादशी के व्रत में सुनें ये कथा, गृहस्थों का व्रत कल और वैष्णव 2 नवंबर को करेंगे उपवास

Devuthani Ekadashi 2025 Vrat Katha: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। एकादशी का व्रत गृहस्थ 01 नवंबर को और वैष्णव 02 नवंबर को रखेंगे। इस दिन देवउठनी एकादशी की व्रत कथा सुनने से कई कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। आइए जानें व्रत कथा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 12:59 PM
Devuthani Ekadashi 2025 Vrat Katha: कल देवउठनी एकादशी के व्रत में सुनें ये कथा, गृहस्थों का व्रत कल और वैष्णव 2 नवंबर को करेंगे उपवास
इस दिन के बाद से चार माह से रुके हुए मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं।

Devuthani Ekadashi 2025 Vrat Katha: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी का व्रत किया जाता है। इस एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं और सृष्टि के संचालन का कार्यभार पुन: संभालते हैं। इस दिन के बाद से चार माह से रुके हुए मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन भक्त व्रत, पूजा और दान-पुण्य करते हैं। गृहस्थ भक्त देवउठनी एकादशी का व्रत 01 नवंबर के दिन करेंगे, जबकि वैष्णव भक्त ये व्रत 02 नवंबर के दिन करेंगे। इस दिन कथा पाठ जरूर कहना या सुनना चाहिए, उससे पुण्य फल मिलता है। आइए जानें व्रत की कथा और एकादशी व्रत का मुहूर्त और पारण समय

देवउठनी एकादशी तिथि का प्रारंभ: 1 नवंबर, सुबह 9:11 बजे से

देवउठनी एकादशी तिथि का समापन: 2 नवंबर, सुबह 7:31 बजे तक

पूजा का शुभ मुहूर्त

गृहस्थ लोग 1 नवंबर को सुबह 07:56 बजे से लेकर सुबह 09:19 बजे के बीज देवउठनी एकादशी की पूजा कर सकते हैं। वहीं, वैष्णव लोग 02 नवंबर को सुबह 07:56 बजे से दोपहर 12:04 बजे के बीच विष्णु पूजा कर सकते हैं।

एकादशी व्रत पारण समय

गृहस्थ लोगों के लिए 2 नवंबर को देवउठनी एकादशी व्रत का पारण समय दोपहर 01:11 बजे से 03:23 बजे तक है। वहीं, वैष्णव लोगों के लिए 3 नवंबर को व्रत पारण का समय सुबह 06:34 बजे से सुबह 08:46 बजे तक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें