CE Info System-DMRC MOU: सुपर मैप ऐप मैपल्स की पैरेंट कंपनी मैपमायइंडिया ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ एमओयू पर साइन किया है। इस साझेदारी के तहत डिजिटल मैपिंग और जियोस्पेटियल टेक्नोलॉजी फर्म मैपमायइंडिया दिल्ली मेट्रो के डेटा को मैपल्स ऐप से मिलाएगी। कंपनी ने यह ऐलान 31 अक्टूबर को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद किया था और अब इसका असर अगले कारोबारी दिन को दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 31 अक्टूबर को बीएसई पर मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम का शेयर 0.66% की गिरावट के साथ ₹1820.65 (CE Info System Share Price) पर बंद हुआ था। अब स्टॉक मार्केट सोमवार 3 नवंबर को खुलेगा।
