Credit Cards

Ganesh Visarjan 2025: 5 और 7 दिन में बप्पा के विसर्जन का शुभ मुहूर्त जानें यहां, देखें अनंत चतुदर्शी तक की पूरी लिस्ट

Ganesh Visarjan 2025: बप्पा धरती पर तो पूरे 10 दिनों के लिए आते हैं, लेकिन भक्त अपनी सामर्थ्य अनुसार उन्हें डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच या सात दिनों के लिए बैठाते हैं। डेढ़ और तीन दिन के गणपति का विसर्जन हो चुका है। पांच और सात दिनों के गणपति का विसर्जन का मुहूर्त जानिए

अपडेटेड Aug 30, 2025 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
पांच और सात दिनों के गणपति का विसर्जन का शुभ मुहूर्त जानिए।

Ganesh Visarjan 2025: गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा अपने भक्तों से मिलने धरती पर आते हैं। इस दौरान वह 10 दिनों के लिए धरती पर ही विराजते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन वापस लौट जाते हैं। इसलिए इस दिन बप्पा की प्रतिमा के विसर्जन का विधान है। बप्पा आते तो पूरे 10 दिनों के लिए हैं, लेकिन भक्त अपनी सामर्थ्य के अनुसार उन्हें डेढ़, तीन, पांच या सात दिनों के लिए अपने घर में बैठाते हैं और फिर विसर्जन कर देते हैं। यह विसर्जन अनंत चतुर्दशी से पहले हो जाता है। डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन 28 अगस्त को हो चुका है और तीन दिन के बप्पा को आज यानी 29 अगस्त को विसर्जित किया जा चुका है। अगर आपने पांच या सात दिनों के गणपति रखे हैं तो आइए जानते हैं तिथि अनुसार इसका शुभ मुहूर्त।

5 दिन पर बप्पा का विसर्जन

बहुत लोग पांच दिन के गणपति बैठाते हैं। इस साल जिन लोगों ने पांच दिन के लिए बप्पा को बैठाया है वो 31 अगस्त 2025, रविवार को उनका विसर्जन करेंगे। इस दिन सुबह 7.34 बजे से लेकर रात को 10.57 बजे तक कई शुभ मुहूर्त हैं। आइए जानें इनके बारे में

पांच दिन के गणेश विसर्जन का मुहूर्त - 31 अगस्त 2025, रविवार

सुबह विसर्जन का मुहूर्त - 07.34 बजे से 12:21 बजे तक

दोपहर का मुहूर्त – 01.57 बजे से 03:32 बजे तक


संध्या मुहूर्त – 06.44 बजे से 10:57 बजे तक

मध्यरात्रि मुहूर्त - 01 सितंबर को 01.46 बजे से 03:10 बजे

उषाकाल मुहूर्त - 01 सितंबर को 04.35 बजे से 05.59 बजे तक

7 दिन के गणेश जी का विसर्जन

सातवें दिन के गणपित बप्पा का विसर्जन 2 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इस दिन भी विसर्जन के लिए सुबह से रात तक दिन में कई शुभ मुहूर्त हैं।

सातवें दिन गणेश विसर्जन- 2 सितंबर 2025, मंगलवार

प्रातः मुहूर्त – 09.10 बजे से 01.56 बजे तक

अपराह्न मुहूर्त – 03.31 बजे से 05.06 बजे तक

सायंकाल मुहूर्त – 08.06 बजे से 09:31 बजे तक

रात्रि मुहूर्त - 3 सितंबर रात 10.56 बजे से मध्यरात्रि 03.10 बजे तक

अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन का मुहूर्त

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी कहते हैं। इसी दिन 10 दिनों के गणेशोत्सव का समापन होता है। इस साल अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर को है और इस दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा।

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन मुहूर्त

प्रातः मुहूर्त – 07.36 बजे से 09.10 बजे तक

अपराह्न मुहूर्त – 12.19 बजे से 05.02 बजे तक

सायंकाल मुहूर्त – 06.37 बजे से 08.02 बजे तक

रात्रि मुहूर्त - 7 सितंबर को 09.28 बजे से 01.45 बजे तक

उषाकाल मुहूर्त - 7 सितंबर को 04.36 बजे से 06.02 बजे तक

Shardiya Navratri 2025: इस साल पूरे 10 दिनों का होगा त्योहार, जानें मां के आगमन का वाहन देता है क्या संकेत?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।