हिंदू वर्ष में पूरे साल में तीन तीज के त्योहार मनाए जाते हैं। ये सभी व्रत अखंड सौभाग्य और दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए रखे जाते हैं। इनमें मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है। ये तीन तीज के व्रत हैं हरियाली तीज, जो सावन में आती है। इसके बाद कजरी तीज आती है, जो भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को आती है। ये दोनों तीज के व्रत हो चुके हैं। अब तीसरी और साल की अंतिम तीज आने वाली है। ये है हरतालिका तीज का व्रत। ये व्रत हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन शिव-पार्वती की मूर्ति मिट्टी से बनाकर उसकी पूजा की जाती है और निर्जला उपवास किया जाता है। हरतालिका तीज का त्योहार खासतौर से उत्तर भारत में मनाया जाता है। यह देवी पार्वती और भगवान शिव के दिव्य मिलन का प्रतीक है। इस पर्व के नाम पड़ने की रोचक कहानी है।
इस त्यौहार का नाम इससे जुड़ी एक पौराणिक कथा के आधार पर रखा गया है। 'हरतालिका' शब्द 'हरत' और 'आलिका' से मिलकर बना है। इसमें हरत का अर्थ अपहरण है और तालिका का मतलब स्त्री सखी होता है। पार्वती राजा हिमवान की बेटी हैं, जो उनका विवाह विष्णु से करना चाहते थे। लेकिन पार्वती भगवान शिव को पति के रूप में पाना चाहती थीं। इसलिए अपनी भक्ति सिद्ध करने के लिए कई वर्षों तक कठोर व्रत किया। पार्वती की साधना में विघ्न न आए, इसलिए उनकी सहेलियां उन्हें एक घने वन में ले जाकर छुपा दिया। इस कारण से उनका विवाह विष्णु से नहीं हो पाया और आखिर पार्वती की भक्ति से प्रसन्न हो कर भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया।
इस वर्ष हरितालिका तीज का व्रत 26 अगस्त 2025 को रखा जाएगा। तृतीया तिथि की शुरुआत 25 अगस्त को दोपहर 12:34 बजे से होगी और इसका समापन 26 अगस्त को दोपहर 1:54 बजे होगा। उदया 26 अगस्त को मिलने की वजह से यह उपवास भी इसी दिन रखा जाएगा।
हरतालिका तीज के व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। इस दिन, महिलाएं भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करने के बाद, व्रत का पारण करती हैं।
पूजा के लिए मिट्टी से बनाई जाती है शिव-पार्वती की मूर्ति
हरतालिका तीज पर, विवाहित महिलाएं मिट्टी या रेत से भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्तियां बना कर उसकी पूजा करती हैं। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत (बिना अन्न-जल के उपवास) रखती हैं, मेहंदी लगाती हैं और सोलह श्रंगार करती हैं। सुखी वैवाहिक जीवन और अपने पति के स्वास्थ्य की कामना करती हैं।