आजकल की तेज रफ्तार और फैशन के दौड़ में जीवन में कई बार हम ऐसे कई परंपरागत प्रतीकों को सिर्फ ट्रेंड या स्टाइल स्टेटमेंट मान लेते हैं, जिनके पीछे गहरा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व छुपा होता है। ऐसा ही एक उदाहरण है महिलाओं और लड़कियों द्वारा पैरों में बांधा जाने वाला काला धागा। देखने में ये भले ही एक साधारण धागा लगे, लेकिन वास्तव में इसके पीछे कई धार्मिक मान्यताएं और ज्योतिषीय कारण जुड़े होते हैं। प्राचीन समय से माना जाता है कि काला धागा न केवल नकारात्मक शक्तियों और बुरी नजर से रक्षा करता है, बल्कि ये शरीर की ऊर्जा को भी संतुलित करता है।