Navratri 2026 Calendar: नए साल में आने वाली सभी नवरात्रि का पूरा कैलेंडर देखें यहां, जानें कब-कब आएंगी चैत्र-शारदीय और गुप्त नवरात्रि

Navratri 2026 Calendar: हर साल चार नवरात्रि आती हैं। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी मनाए जाते हैं। नए साल का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही माता के भक्त ये जानने को उत्सुक हो रहे हैं, कि नए साल में नवरात्रि कब-कब आएगी? आइए जानें नवरात्रि का पूरा कैलेंडर

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
हिंदू धर्म में पूरे साल में आने वाली इन चारों नवरात्रि का बहुत महत्व है।

Navratri 2026 Calendar: नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसी के साथ जगत जननि मां दुर्गा के भक्त ये जानना चाहते हैं कि नए साल में नवरात्रि का पर्व कब-कब मनाया जाएगा? हर साल चार पर नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। मार्च-अप्रैल में चैत्र नवरात्रि होती है और सितंबर-अक्टूबर में शारदीय नवरात्रि होती है। इनके अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं जो माघ और आषाढ़ माह में मनाई जाती है। माता के भक्त गुप्त रूप से ये पर्व मनाते हैं। लेकिन, हिंदू धर्म में पूरे साल में आने वाली इन चारों नवरात्रि का बहुत महत्व है। मां दुर्गा को समर्पित ये नौ दिन उनके भक्तों के जीवन में विशेष स्थान रखते हैं। इसलिए उनके लिए पूरा साल में आने वाली नवरात्रि की सही तारीख और समय जानने का बहुत महत्व है। आइए जानें नए साल में कब आएगी कौन सी नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2026

तारीख - 19 मार्च 2026 से 27 मार्च 2026 तक

घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 6.52 – सुबह 7.43

अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12.05 – दोपहर 12.53

चैत्र नवरात्रि तारीख


19 मार्च – प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना, मां शैलपुत्री

20 मार्च – द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी

21 मार्च – तृतीया तिथि, मां चंद्रघंटा

22 मार्च – चतुर्थी तिथि, मां कुष्मांडा

23 मार्च – पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता

24 मार्च – षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी

25 मार्च – सप्तमी तिथि, मां कालरात्रि

26 मार्च – अष्टमी तिथि, मां महागौरी, राम नवमी

27 मार्च – नवमी तिथि, मां सिद्धिदात्री, व्रत पारण

शारदीय नवरात्रि 2026

तारीख - 11 अक्टूबर 2026 से 20 अक्टूबर 2026 तक

घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 6.19 – सुबह 10.12

अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.44 – दोपहर 12.31

शादीय नवरात्रि तारीख

11 अक्टूबर – प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना, मां शैलपुत्री

12 अक्टूबर – द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी

13 अक्टूबर - तृतीया तिथि, मां चंद्रघंटा

14 अक्टूबर - चतुर्थी तिथि, मां कुष्मांडा

15 अक्टूबर – पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता

16 अक्टूबर – षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी

17 अक्टूबर – सप्तमी तिथि, मां कालरात्रि

18 अक्टूबर – सप्तमी तिथि

19 अक्टूबर – महाअष्टमी तिथि, मां महागौरी

20 अक्टूबर – महानवमी तिथि, मां सिद्धिदात्री, व्रत पारण, विजयादशमी

माघ गुप्त नवरात्रि

तारीख - 19 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक

घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 07.14 – सुबह 10.46

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि

तारीख - 15 जुलाई 2026 से 23 जुलाई 2026 तक

घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 5.33 – सुबह 10.39

Vaikuntha Ekadashi 2025 Upay: साल के आखिर में किया जाएगा वैकुंठ एकादशी का व्रत, इस दिन ये उपाय करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।