Radha Ashtami 2025: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस श्री कृष्ण की अनंत काल की साथी राधा जी भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को अवतरित हुई थीं। इसलिए यह दिन राधा जी को समर्पित है। इस दिन भक्त उनके लिए व्रत करते हैं, अभिषेक करते हैं और पूजा के साथ भजन-कीर्तन करते हैं। इस साल यह पर्व आज यानी 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह से ही बरसाने में राधा जी के जन्मोत्व की धूम रहेगी। चारों तरफ खुशी का माहौल होगा और पूरे दिन भक्त राधा जी की पूजा-अनुष्ठान करेंगे। इस दिन भक्त राधा जी के साथ ही श्री कृष्ण की भी पूरी आस्था के साथ पूजा करते हैं। राधा रानी की पूजा मध्याह्न काल में करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है।