Get App

Chhoti Diwali 2025: नरक चतुदर्शी पर होती है भगवान कृष्ण के साथ इन देवी-देवताओं की पूजा, जानें इस साल कब होगी छोटी दिवाली

Chhoti Diwali 2025: दिवाली से एक दिन पहले होती है छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था और 16,000 से ज्यादा महिलाओं को मुक्ति दिलाई थी। इसी की याद में ये पर्व मनाया जाता है। आइए जानें इसके बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 11:36 AM
Chhoti Diwali 2025: नरक चतुदर्शी पर होती है भगवान कृष्ण के साथ इन देवी-देवताओं की पूजा, जानें इस साल कब होगी छोटी दिवाली
नरक चतुर्दशी कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है।

Chhoti Diwali 2025: छोटी दिवाली का पर्व दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाये जाने वाले इस त्योहार को नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस साल ये पर्व 19 अक्टबर रविवार के दिन मनाया जाएगा। नरक चतुर्दशी का ये नाम कैसे पड़ा और क्यों इस दिन को छोटी दिवाली के तौर पर मनाया जाता है? जैसे सवाल आमतौर पर सभी के मन में उठते हैं। तो चलिए आज जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।

छोटी दिवाली कब है?

इस साल कार्तिक मार्स की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 19 अक्टूबर को दोपहर 1.51 बजे से लग रही है। इसका समापन 20 अक्टूबर को दोपहर 3.44 बजे होगा। इसलिए इस साल छोटी दिवाली 19 अक्टूबर, रविवार को मनाई जाएगी। बड़ी दिवाली या दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा।

छोटी दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

19 अक्टूबर को रात 11.41 बजे से देर रात 12.31 बजे तक

नरक चतुर्दशी की पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार नरकासुर नामक राक्षस के अत्याचारों से तीनों लोकों में लोग परेशान थे। मनुष्यों से लेकर देवता तक उसके अत्याचारों से दुखी थे। नरकासुर को यह श्राप मिला हुआ था कि उसकी मृत्यु केवल किसी स्त्री के हाथों ही होगी, इसलिए उसने लगभग 16 हजार स्त्रियों को बंदी बनाकर कारागार में डाल दिया था। इस स्थिति से निपटने के लिए इंद्रदेव, भगवान श्रीकृष्ण से सहायता मांगने पहुंचे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें