Chhoti Diwali 2025: छोटी दिवाली का पर्व दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाये जाने वाले इस त्योहार को नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस साल ये पर्व 19 अक्टबर रविवार के दिन मनाया जाएगा। नरक चतुर्दशी का ये नाम कैसे पड़ा और क्यों इस दिन को छोटी दिवाली के तौर पर मनाया जाता है? जैसे सवाल आमतौर पर सभी के मन में उठते हैं। तो चलिए आज जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।
