हिंदू धर्म में राखी के त्योहार का बहुत महत्व है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक ये त्योहार हर साल पूरे देश में पूरे उत्साह और आस्था के साथ मनाया जाता है। सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला ये त्योहार इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार का रक्षा बंधन का त्योहार कुछ ऐसे योग अपने साथ लेकर आ रहा है, तो कई साल में एक बार बनते हैं। इसके अलावा इस बार राखी के मौके पर भद्रा का साया भी नहीं है, जिससे भाई-बहन बिना कुछ और विचार किए ये त्योहार मना सकते हैं। इसके बावजूद रक्षा बंधन करते समय राहुकाल जैसे मुहूर्त को देखना जरूरी है। इस बार भद्रा नहीं हैं, लेकिन राहुकाल का विचार करना जरूरी है।
