Saphala Ekadashi Vrat ke Labh: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत बहुत महत्व और पवित्र माना जाता है। भगवान विष्णु को समर्पित इस व्रत को करने से 1000 अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है। यह व्रत पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। यह इस माह का पहला एकादशी व्रत होता है। पौष को भी हिंदू वर्ष के पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस साल यह व्रत 15 दिसंबर को किया जाएगा। इस माह में पूजा, स्नान और दान की विशेष मान्यता है। ऐसे में भगवान विष्णु का एकादशी व्रत पुण्य फल में इजाफा करता है। आइए जानें सफला एकादशी का व्रत किस दिन किया जाएगा और इसे करने का क्या लाभ है
