Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र का त्योहार आने में अब बस गिनती के दिन रह गए हैं। पितृ पक्ष के समापन के अगले दिन लोगों के घर और मंदिर मां दुर्गा के स्वागत के लिए सज जाएंगे। हिंदू धर्म का यह पावन पर्व हर साल अश्विन मास की प्रतिपदा से शुरू होकर 10 दिनों तक चलता है। इस साल जगतजननि मां दुर्गा भक्तों के साथ एक दिन ज्यादा रुकेंगे, क्योंकि नवरात्र इस बार नौ दिनों का नहीं 10 दिनों का है और 11वें दिन विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा।