Shardiya Navratri 2025: इस साल शारदीय नवरात्र का त्योहार बहुत खास होगा। इसकी शुरुआत सोमवार 22 सितंबर से हो रही है। अश्विन मास की प्रतिपदा तिथि को मां दुर्गा हर अपने भक्तों का उद्धार करने के लिए धरती पर आती हैं। वह नौ दिन तक भक्तों के साथ रहने के बाद 10वें दिन विदा हो जाती हैं। इस साल के नवरात्र की खास बात ये है तृतीय तिथि दो दिन होने की वजह से नवरात्र का पर्व नौ दिनों का न होकर 10 दिनों का होगा। 11वें दिन विजयादशमी के पर्व के साथ मां दुर्गा विदा हो जाएंगी। इस साल नवरात्र में मां दुर्गा गज वाहन पर सवार होकर आ रही हैं, जिसे बहुत शुभ माना जा रहा है।
इस साल घट स्थापना पर कई प्रमुख और दुर्लभ संयोग बनने से इसका महत्व और भी बढ़ रहा है। इस साल नवरात्र की शुरुआत शुक्ल योग में हो रही है, जो सुबह से लेकर शाम 07.59 बजे तक रहेगा। शुक्ल योग में आप जो भी कार्य करते हैं, वह सफल होते हैं। इस योग में कलश स्थापना के साथ नवरात्रि की पूजा प्रारंभ होगी। इसके अलावा इस दिन हस्त नक्षत्र के साथ ब्रह्म योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। यह दिन कलश स्थापना के लिये बेहद शुभ होगा।
दृक पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का पहला दिन यानि पहली तिथि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को मध्यरात्रि 01:23 बजे से शुरू हो रही है और यह 23 सितंबर को मध्यरात्रि 02:55 बजे तक रहेगी।