Shattila Ekadashi 2026 Date: हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने का सबसे सरल मार्ग माना जाता है। हिंदू वर्ष के प्रत्येक माह में दो बार एकादशी व्रत आता है। एक बार कृष्ण पक्ष में और फिर शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ये व्रत किया जाता है। इसमें भगवान श्रीहरि विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन सच्चे मन और सही विधि-विधान से पूजा और व्रत करने वाले भक्तों पर भगवान प्रसन्न होते हैं और उन्हें सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत का आशीर्वाद देते हैं।
माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के भक्त षटतिला एकादशी का व्रत करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। साथ ही भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। षटतिला एकादशी नए साल 2026 का पहला एकादशी व्रत होगा। आइए जानते हैं षटतिला एकादशी की तारीख, शुभ मुहूर्त और अन्य जानकारी।
पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 13 जनवरी को दोपहर 03 बजकर 17 मिनट से होगी। इस तिथि का समापन 14 जनवरी को शाम 05 बजकर 52 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार षटतिला एकादशी का व्रत 14 जनवरी को किया जाएगा।
षटतिला एकादशी व्रत पारण का समय
14 जनवरी षटतिला एकादशी व्रत के मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 15 मिनट से 02 बजकर 57 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 43 मिनट से 06 बजकर 10 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - 15 जनवरी को रात 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक
व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्यान