Shukra Nakshatra Gochar 2025: 20 जुलाई को मृगशिरा नक्षत्र में करेंगे गोचर, ये 4 राशियां होंगी खुशहाल

Shukra Nakshatra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों का गोचर लोगों के जीवन में ही नहीं देश और दुनिया पर भी असर डालता है। इनके प्रभाव से कोई सफलता पाता है, तो किसी का बनता काम अटक जाता है। अब रविवार को शुक्र ग्रह मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। ये 4 राशियां होंगी खुशहाल

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 8:10 PM
Story continues below Advertisement

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों का गोचर हमारे जीवन में ही नहीं देश-दुनिया की घटनाओं पर भी असर डालता है। गोचर के प्रभाव में आने पर किसी को अपार सफलता मिलती है, तो किसी का बनता हुआ काम भी अटक जाता है। बता दें कि सुख-समृद्धि, प्रेम और धन-संपदा के कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होने जा रहा है। रविवार 20 जुलाई को शुक्र ग्रह मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। कहते हैं कि शुक्र अगर किसी की कुंडली में मजबूत होते हैं, तो उस जातक को खुशियां, प्रेम और समृद्धि प्रदान करते हैं।

शुक्र ग्रह दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं, जो शक्ति, साहस और ऊर्जा के प्रतिनिधि हैं। जब शुक्र जैसा कोमल ग्रह मंगल के नक्षत्र में गोचर करता है, तो इसका अलग तरह का असर देखने को मिलता है। यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए शुभ फलदायक सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में

मिथुन राशि

इस ज्योतिषीय घटना से मिथुन राशि वालों को आर्थिक मामलों में लाभ हो सकता है। परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। आपके अटके हुए सरकारी काम भी पूरे हो सकते हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा। इनकी सुख-संपदा में बढ़ोतरी होगी और स्टूडेंट को अच्छे नतीजे मिलना शुरू हो जाएंगे। विवाह योग्य जातकों की शादी तय हो सकती है।


तुला राशि

शुक्र ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन करने से तुला राशि वालों की धन और ऐश्वर्य में वृद्धि होने का योग है। सभी कार्यों में सफलता मिल सकती है। परिजनों का साथ मिलेगा और सेहत भी अच्छी रहेगी।

वृश्चिक राशि

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से वृश्चिक राशि वाले परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में कोई शुभ कार्य का आयोजन भी हो सकता है। शु्क्र ग्रह के प्रभाव से सुख समृद्धि में भी वृद्धि होने के योग हैं।

कब होगा Sawan 2025 का पहला और आखिरी सोमवार का व्रत, जानिये सभी व्रत और त्योहारों का दिन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 19, 2025 8:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।