ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों का गोचर हमारे जीवन में ही नहीं देश-दुनिया की घटनाओं पर भी असर डालता है। गोचर के प्रभाव में आने पर किसी को अपार सफलता मिलती है, तो किसी का बनता हुआ काम भी अटक जाता है। बता दें कि सुख-समृद्धि, प्रेम और धन-संपदा के कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होने जा रहा है। रविवार 20 जुलाई को शुक्र ग्रह मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। कहते हैं कि शुक्र अगर किसी की कुंडली में मजबूत होते हैं, तो उस जातक को खुशियां, प्रेम और समृद्धि प्रदान करते हैं।
शुक्र ग्रह दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं, जो शक्ति, साहस और ऊर्जा के प्रतिनिधि हैं। जब शुक्र जैसा कोमल ग्रह मंगल के नक्षत्र में गोचर करता है, तो इसका अलग तरह का असर देखने को मिलता है। यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए शुभ फलदायक सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में
इस ज्योतिषीय घटना से मिथुन राशि वालों को आर्थिक मामलों में लाभ हो सकता है। परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। आपके अटके हुए सरकारी काम भी पूरे हो सकते हैं।
शुक्र ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन करने से तुला राशि वालों की धन और ऐश्वर्य में वृद्धि होने का योग है। सभी कार्यों में सफलता मिल सकती है। परिजनों का साथ मिलेगा और सेहत भी अच्छी रहेगी।
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से वृश्चिक राशि वाले परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में कोई शुभ कार्य का आयोजन भी हो सकता है। शु्क्र ग्रह के प्रभाव से सुख समृद्धि में भी वृद्धि होने के योग हैं।