ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों का गोचर हमारे जीवन में ही नहीं देश-दुनिया की घटनाओं पर भी असर डालता है। गोचर के प्रभाव में आने पर किसी को अपार सफलता मिलती है, तो किसी का बनता हुआ काम भी अटक जाता है। बता दें कि सुख-समृद्धि, प्रेम और धन-संपदा के कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होने जा रहा है। रविवार 20 जुलाई को शुक्र ग्रह मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। कहते हैं कि शुक्र अगर किसी की कुंडली में मजबूत होते हैं, तो उस जातक को खुशियां, प्रेम और समृद्धि प्रदान करते हैं।