Tulsi Vivah Upay: तुलसी विवाह का दिन हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और तुलसी माता के विवाह के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं, जो चार माह से स्थगित थे। इस दिन का विधि-विधान से अनुष्ठान करने वालों पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है। यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन किया जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में खुशहाली, समृद्धि और सुख का प्रवाह बना रहता है। ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने नेटवर्क 18 को बताया कि तुलसी विवाह के दिन “धन की शुभ पोटली” जरूर बनानी चाहिए। इसे घर के मुख्य द्वार पर बांधना बेहद शुभ होता है। उन्होंने कहा कि यह पोटली नकारात्मक ऊर्जा दूर रखने के साथ ही घर में लक्ष्मी का वास भी बनाए रखती है। आइए जानें इसे तैयार करने का तरीका और इसके लाभ
तुलसी विवाह के दिन करें यह शुभ उपाय
तुलसी विवाह के दिन अगर अपने घर के मुख्य द्वार पर धन की पोटली बांधते हैं, तो यह पूरे साल आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में मदद करती है। कहा जाता है कि इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सौभाग्य का मार्ग खुलता है।
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखती है पोटली
यह पोटली घर की रक्षा कवच की तरह काम करती है। घर में पैसों की तंगी है या बिना कारण धन खर्च होता है, तो यह उपाय काफी प्रभावी साबित हो सकता है। बस यह ध्यान रखें कि पोटली को एक बार तैयार करने के बाद एक साल तक मुख्य द्वार पर ही बांधकर रखें।
यह पोटली पूरे एक साल तक मुख्य द्वार पर बांधने के बाद अगले साल तुलसी विवाह के दिन उतार कर नई पोटली बांधनी चाहिए। पुरानी पोटली से एक रुपये का सिक्का निकालकर अपने पर्स या तिजोरी में रख लें, जिससे धन का संचित प्रभाव बना रहे। बाकी पोटली को किसी साफ बहते जल में प्रवाहित कर दें।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सामग्री जानकारी मात्र है। हम इसकी सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता का दावा नहीं करते। कृपया किसी भी कार्रवाई से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें