Vivah Panchami 2025: 25 नवंबर को होगी विवाह पंचमी, वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए इस दिन करें ये उपाय

Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी हर साल अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसर इस दिन भगवान राम का विवाह सीता माता के साथ हुआ था। इस साल ये 25 नवंबर को होगा। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है।

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 12:04 AM
Story continues below Advertisement
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था।

Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी को हिंदू धर्म के बहुत पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था। राम-सीता विवाह की वर्षगांठ के तौर पर हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह शुभ दिन मनाया जाता है। इस दिन सीता-राम की विशेष पूजा की जाती है और उनसे वैवाहिक जीवन में आपसी सामंजस्य और प्रेम बनाए रखने की कामना की जाती है। इस साल ये पूजा 25 नवंबर के दिन की जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कुछ चीजें घर में लाने से वैवाहिक में प्रेम और सुख-सौभाग्य बना रहता है। आइए जानें इनके बारे में

विवाह पंचमी तिथि

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि की शुरुआत 24 नवंबर 2025 को रात 09:22 बजे होगी और इस तिथि का समापन 25 नवंबर को रात 10:56 बजे होगा। उदयातिथि को देखते हुए विवाह पंचमी का त्योहार 25 नवंबर 2025 को मनाया जाएगा।

विवाह पंचमी पर करें ये उपाय

  • दाम्पत्य जीवन मे खुशहाली के लिए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर घर में रखें। इससे वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है और घर में समृद्धि और स्थिरता आती है। विवाह पंचमी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करने से बड़ा लाभ मिलता है।
  • पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास लाने के लिए विवाह पंचमी के पहले घर में कछुए की तस्वीर या छोटी मूर्ति लाना शुभ होता है। ये वैवाहिक जोड़ों में विश्वास बढ़ाती है और इससे परिवार में स्थिरता आती है।
  • विवाह पंचमी से पहले घर में रामा तुलसी का पौधा लाकर रखना चाहिए। घर में रखे रामा तुलसी के पौधे की नियमित दोनों समय पूजा करने से वैवाहिक जीवन में तनाव कम होता है, सुख-शांति बनी रहती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
  • विवाह पंचमी के पहले भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा घर में रखें। इससे नकारात्मकता ऊर्जा दूर होती है और वैवाहिक जीवन में प्रेम और समझ बढ़ती है। भगवान राम और माता सीता की नियमित पूजा करने से घर में खुशहाली आती है।


Margashirsha Amavasya 2025: हमेशा के लिए पितृ दोष का करना है निवारण तो मार्गशीर्ष अमावस्या पर करें ये आसान उपाय

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।