Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी को हिंदू धर्म के बहुत पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था। राम-सीता विवाह की वर्षगांठ के तौर पर हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह शुभ दिन मनाया जाता है। इस दिन सीता-राम की विशेष पूजा की जाती है और उनसे वैवाहिक जीवन में आपसी सामंजस्य और प्रेम बनाए रखने की कामना की जाती है। इस साल ये पूजा 25 नवंबर के दिन की जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कुछ चीजें घर में लाने से वैवाहिक में प्रेम और सुख-सौभाग्य बना रहता है। आइए जानें इनके बारे में
