Credit Cards

अभिषेक शर्मा ने बहन की प्री-वेडिंग में किया जमकर भांगड़ा, युवराज सिंह भी रहे मौजूद

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और उनके मेंटर युवराज सिंह ने लुधियाना में बहन कोमल शर्मा के प्री-वेडिंग फंक्शन में जमकर अपने डांस का जलवा दिखाया। इस समारोह में अभिषेक शर्मा ने गायक रंजीत बावा के साथ भांगड़ा डांस किया, वहीं, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे।

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
अभिषेक शर्मा ने बहन की प्री-वेडिंग में दिखाया भांगड़ा का जलवा, युवराज सिंह भी रहे मौजूद

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और उनके मेंटर युवराज सिंह ने लुधियाना में बहन कोमल शर्मा के प्री-वेडिंग फंक्शन में जमकर अपने डांस का जलवा दिखाया। इस समारोह में अभिषेक शर्मा ने गायक रंजीत बावा के साथ भांगड़ा डांस किया, वहीं, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे।

यह प्री-वेडिंग फंक्शन कोमल शर्मा की 3 अक्टूबर को होने वाली शादी से पहले आयोजित किया गया था। सोशल मीडिया पर अभिषेक के डांस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बावा को लाइव म्यूजिक देते हुए देखा जा सकता है।

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा रहे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट


बता दें कि अभिषेक शर्मा ने हाल ही में एशिया कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और सात पारियों में 314 रन बनाए। इस सलामी बल्लेबाज ने सुपर फोर चरण के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया।

उन्होंने लगातार अर्धशतक बनाए, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ 74, बांग्लादेश के खिलाफ 75 और श्रीलंका के खिलाफ 61 रन शामिल हैं।

उनके टूर्नामेंट आंकड़े जबरदस्त रहे, सात पारियों में उन्होंने 44.85 का औसत और 200 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब और इनाम के तौर पर एक कार मिली।

वहीं, फाइनल मैच जितने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा था कि कार मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। मेरा मतलब है, विश्व कप जीतने के बाद इस टीम में जगह बनाना किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था। लेकिन अगर आप देखें, तो हमारी योजना थी कि हम एक मैच खेलें, आपको पता है, हमें पहली गेंद से ही इरादा दिखाना होगा। तो यही मेरी योजना थी, मैंने इस पर बहुत मेहनत की।

अभिषेक ने कहा, अगर आप इस तरह खेल रहे हैं, तो आपको अपने कोच और कप्तान से विशेष सहयोग की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि यही एक चीज थी जो मुझे पूरे टूर्नामेंट में, और इससे पहले भी, उनसे मिलती रही थी।

यह भी पढ़ें: Moto X70 Air का टीजर आउट: दिखा हल्का, स्लिक और प्रीमियम लुक वाला नया अल्ट्रा-थिन फोन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।