IND vs AUS Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा होगा कैनबरा का मौसम

IND vs AUS Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बारिश होने की कितनी संभावना है। आइए जानते हैं कैसा होगा कैनबरा का मौसम

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं कैसा होगा कैनबरा का मौसम

IND vs AUS Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में शुरू होगी। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को पर्थ और एडिलेड में हार मिली थी। वहीं तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज को 1-2 से खत्म किया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का ध्यान टी20 मुकाबलों पर है। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच को लेकर फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। आइए जानते हैं कैसा होगा कैनबरा का मौसम

अगले साल भारत और श्रीलंका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होने वाला है। वहीं वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दोमों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है।

कैसा होगा कैनबरा का मौसम


कैनबरा में सुबह थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है, लेकिन मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है। पहला टी20 मुकाबला स्थानीय समयानुसार शाम 7:15 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे) शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया में गर्मी की शुरुआत के इस दौर में मौसम ठंडा रहेगा, जहां तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान हवा करीब 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और नमी लगभग 51 प्रतिशत रहेगी।

टी20 में भारत का प्रदर्शन

पिछले एक साल में भारत ने T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने न सिर्फ ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 बल्कि एशिया कप 2025 का खिताब भी जीता है। वहीं भारतीय टीम ने दोनों ट्रॉफी बिना एक भी मैच हारे जीती है। अब ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचें भारत के लिए एक नई चुनौती साबित होंगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इस सीरीज में बेहतर करने की कोशिश करेगी। ये सीरीज भारत के लिए अहम होगी, जहां टीम को अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

हेजलवुड बेहतरीन फॉर्म में

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगी क्योंकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट के कारण बाहर हैं और मिशेल स्टार्क ने हाल ही में इस फॉर्मेट से संन्यास लिया है। हालांकि, पहले दो मैचों के लिए फॉर्म में चल रहे जोश हेजलवुड का टीम में होना राहत की बात है। हेजलवुड मेलबर्न में दूसरे मैच के बाद एशेज टीम से जुड़ेंगे। कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा कि हेजलवुड तेज गेंदबाजी में और एडम जम्पा स्पिन में कितना अच्छा तालमेल दिखाते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।