IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने अभिषेक शर्मा के शानदार अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी टीम भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अभिषेक शर्मा ने अपने T20I करियर की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने अब तक 23 पारियों में 36.91 की औसत से 849 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। 926 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वह इस समय दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज हैं।
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिचेल मार्श ने कहा, “अभिषेक एक शानदार प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं। वह टीम के लिए शुरुआत में लय बनाते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। वह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती साबित होंगे, लेकिन यही तो क्रिकेट की खूबसूरती है। खुद को दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ आजमाना। हम इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
पूरी तरह फिट है जोश इंग्लिस
मार्श ने बताया कि जोश इंग्लिस अब फिट हैं और भारत के खिलाफ T20 सीरीज में खेलेंगे। मार्श ने कहा, “इंग्लिस अब पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें टीम में वापस पाकर हम बहुत खुश हैं, क्योंकि वह हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी हैं। मेरा मानना है कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। एक और खिलाड़ी है जिसके बारे में हम बाद में बात करेंगे, लेकिन फिलहाल इंग्लिस खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” बता दें जोश इंग्लिस न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में पिंडली की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 32 T20 मैचों में भारत ने 20 में जीत हासिल की है, जिससे उसका पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इससे पहले लगातार तीन T20 सीरीज में भी उस पर जीत दर्ज की थी।