Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 में ट्रॉफी विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ट्रॉफी विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। खबरों के मुताबिक, ट्रॉफी को दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ऑफिस से हटाकर अबू धाबी में किसी गुप्त जगह पर ले जाया गया है। बता दें एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री भी हैं। इसके बाद मोहसिन नकवी भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने के बजाय उसे अपने साथ होटल रूम ले गए।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, "कुछ दिन पहले एक BCCI अधिकारी ने ACC मुख्यालय का दौरा किया था। जब उन्होंने एसीसी के ऑफिस में ट्रॉफी के बारे में पूछा, तो स्टाफ ने बताया कि ट्रॉफी को मुख्यालय से हटा दिया गया है। एशिया कप की ट्रॉफी अब अबू धाबी में कहीं मोहसिन नकवी की देखरेख में रखी गई है।"
इस महीने की शुरुआत में मोहसिन नकवी ने शर्त रखी थी कि अगर भारत सच में ट्रॉफी लेना चाहता है, तो उसे ACC कार्यालय आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में नकवी ने भारत को एशिया कप 2025 ट्रॉफी सौंपने के लिए एक प्रेजेंटेशन सेरेमनी आयोजित करने का प्रस्ताव भी दिया है। नकवी का ये रिएक्शन BCCI द्वारा भेजे गए औपचारिक पत्र के बाद आई, जिसमें बोर्ड ने उनसे ट्रॉफी भारत को सौंपने का अनुरोध किया था। जवाब में, नकवी ने अपने रुख पर कायम रहते हुए BCCI से कहा कि वह किसी भारतीय खिलाड़ी को प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भेजे, जो उनसे ट्रॉफी प्राप्त करे।
सितंबर के अंत में हुई ACC बैठक के बाद कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि नकवी ने फाइनल मैच के बाद हुए विवाद के लिए BCCI से माफी मांगी थी। हालांकि, अगले ही दिन नकवी ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि बैठक के दौरान ट्रॉफी भारत को सौंपने को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया था।